अमिताभ-दीपिका की जुगलबंदी

अपनी-अपनी फ़िल्मों के प्रमोशन के लिए सितारों ने लिया टीवी शोज़ का सहारा. दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक पहुंची टीवी शो में.

फ़ाइडिंग फ़ेनी
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'फ़ाइडिंग फ़ेनी' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर ऋतिक रोशन, करण जौहर, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर. फ़िल्म, 12 सितंबर को रिलीज़ हो रही है.
दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, 'फ़ाइंडिंग फ़ेनी', अंग्रेज़ी और हिंदी भाषा में बनाई गई है. ये फ़िल्म 12 सितंबर को रिलीज़ हो रही है. इसमें अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका है.
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर
इमेज कैप्शन, फ़िल्म को प्रमोट करने अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भी पहुंचे और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ ठुमके भी लगाए.
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, शो में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने एक दूसरे की जमकर तारीफ़ की. ये एपिसोड जल्द ही टीवी पर दिखेगा.
कौन बनेगा करोड़पति.
इमेज कैप्शन, इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा भी अपनी फ़िल्म 'मेरी कॉम' को प्रमोट करने 'कौन बनेगा करोड़पति' पहुंची. शो में पहुंची प्रतियोगी ऊषा विश्वकर्मा, ऐसी औरतों की मदद के लिए संस्था चलाती हैं जो दुर्व्यवहार का शिकार हुई हैं.
अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा
इमेज कैप्शन, प्रियंका चोपड़ा ने पांच बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज़ एम सी मेरी कॉम का किरदार निभाया है. फ़िल्म पांच सितंबर को रिलीज़ हो रही है. प्रियंका ने शो में अमिताभ के साथ भी दो-दो हाथ किए.
फ़वाद ख़ान, सोनम कपूर
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म 'ख़ूबसूरत' का प्रचार करने सोनम कपूर और फ़वाद ख़ान डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में पहुंचे. जहां शो के जज करण जौहर ने उनकी तस्वीरें लीं.