सेंसर के रवैये से हैरान दीपिका पादुकोण

इमेज स्रोत, AFP
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
दीपिका पादुकोण अपनी फ़िल्म 'फ़ाइंडिंग फ़ेनी' को लेकर सेंसर बोर्ड के रवैये से थोड़ी हैरान हैं.
दरअसल फ़िल्म में STY33954311रणवीर के सवाल पर तिलमिलाईं दीपिकारणवीर के सवाल पर तिलमिलाईं दीपिकारणवीर सिंह से जुड़े सवाल पर दीपिका पादुकोण असहज हो गईं. वो 'फाइंडिंग फ़ैनी' में एक बोल्ड किरदार में दिखेंगी.2014-08-12T12:42:21+05:302014-08-12T21:52:24+05:302014-08-12T21:52:24+05:302014-08-12T21:52:24+05:30PUBLISHEDhitopcat2 का एक डायलॉग है 'आई एम वर्जिन', जिस पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति की थी और इसे शुरुआत में फ़िल्म से हटाने के लिए कहा था.
बीबीसी से ख़ास बात करते हुए दीपिका ने कहा, "मैं हैरान हूं कि प्रोमो में तो इस डायलॉग पर कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन फ़िल्म से इसे हटाने को कह दिया गया. ये रवैया समझ से परे था."
लेकिन अब दीपिका ख़ुश हैं कि फ़िल्म में ये संवाद बना रहेगा.
मीडिया का शुक्रिया

इमेज स्रोत, AP
दीपिका कहती हैं, "शुक्रगुज़ार हूं मीडिया की जिसने इस मामले में बार-बार सवाल पूछकर जागरुकता जगाई. सेंसर बोर्ड को समझ आया कि इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है."
'फ़ाइंडिंग फ़ेनी' में वो पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह और डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकारों के साथ काम करने के अनुभव को यादगार मानती हैं.
'कमाल की डिंपल'

इमेज स्रोत, Fox Star
डिंपल के साथ इससे पहले वो फ़िल्म 'कॉकटेल' में भी काम कर चुकी हैं.
उनके बारे में दीपिका कहती हैं, "डिंपल जी मेरा बहुत ख़्याल रखती हैं. मुझे जब-तब खाने पर बुलाती रहती हैं."
"उनकी ज़िंदगी में इतना कुछ घटा है उसके बावजूद वो बेहद मज़बूत महिला हैं. उनसे ज़िंदगी जीने की प्रेरणा मिलती है."
'बोल्ड फ़िल्म'

इमेज स्रोत, Fox Star
'फ़ाइंडिंग फ़ेनी' के निर्देशक होमी अदजानिया हैं और इसमें PGL33955904थोड़ी शरारत, थोड़ी सी मस्तीथोड़ी शरारत, थोड़ी सी मस्तीदीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर कहां कर रहे हैं मस्ती और कहां पहुंचीं आलिया भट्ट. बॉलीवुड की कुछ तस्वीरें.2014-08-12T14:49:44+05:302014-08-12T19:36:32+05:302014-08-12T19:36:32+05:302014-08-12T21:27:26+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के साथ कुछ अंतरंग दृश्य भी हैं.
दीपिका मानती हैं कि इस तरह की फ़िल्म के लिए 'बोल्डनेस' ज़रूरी होती है.
फ़िल्म 12 सितंबर को रिलीज़ हो रही है.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












