कटरीना नहीं दीपिका हैं 'सबसे सेक्सी'

इमेज स्रोत, Hoture Images
दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ़ को पछाड़कर बन गई हैं भारत की 'सबसे सेक्सी महिला'. एक मशहूर फ़ैशन पत्रिका के एक सर्वे के बाद उन्हें इस ख़िताब से नवाज़ा गया.
कटरीना लगातार तीन साल से इस सर्वे में अव्वल नंबर पर आती रहीं लेकिन लोगों ने इस बार STY'पति-पत्नी' बने रणवीर और दीपिका'पति-पत्नी' बने रणवीर और दीपिकाबॉलीवुड के नज़दीकी दोस्त रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बने 'पति-पत्नी' और किससे बेहद नाराज़ हैं ऐश्वर्या राय बच्चन. ख़बरें पढ़िए मुंबई डायरी में.2014-05-15T11:24:46+05:302014-05-15T11:50:05+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को 'सबसे सेक्सी महिला' पाया.
दीपिका ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, "सबसे सेक्सी कहलाया जाना तक़रीबन हर महिला का सपना होता है. इसलिए मैं ये कॉम्प्लीमेंट पाकर बड़ी ख़ुश हूं."
इस सूची में दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा हैं और तीसरे नंबर पर STYरणबीर ने अलग रहने के लिए ख़रीदा नया घर!रणबीर ने अलग रहने के लिए ख़रीदा नया घर!कटरीना कैफ़ से नज़दीकियों की वजह से पिता ऋषि कपूर की कथित नाराज़गी झेल रहे रणबीर कपूर ने अपने लिए नया घर ख़रीद लिया है, साथ ही किस बात को लेकर रोमांचित हैं सोनाक्षी. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में. 2014-04-23T11:22:36+05:302014-04-23T11:53:33+05:30PUBLISHEDhitopcat2.
सलमान का जैकलीन को तोहफ़ा!

इमेज स्रोत, AFP
ख़बरें हैं कि STY‘ख़ामियाज़ा भुगत रहा है सलमान’‘ख़ामियाज़ा भुगत रहा है सलमान’सलमान ख़ान के पिता सलीम ख़ान को इस बात की शिकायत है कि उनके बेटे की कार से हुई दुर्घटना को ज़रूरत से ज़्यादा तूल दिया गया है.2014-06-24T16:47:41+05:302014-06-24T20:17:06+05:302014-06-24T20:17:06+05:302014-06-24T20:17:06+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नांडिस को मुंबई के बांद्रा इलाक़े में तीन बेडरूम का एक आलीशान फ़्लैट तोहफ़े में दिया है. जैकलीन, सलमान ख़ान के साथ फ़िल्म 'किक' में दिखेंगी.
इससे पहले सलमान, अभिनेत्री असिन को भी तोहफ़े में एक फ़्लैट दे चुके हैं. असिन, सलमान के साथ फ़िल्म 'रेडी' में आई थीं.
जब से फ़िल्म 'किक' के प्रमोशन शुरू हुए हैं, सलमान ख़ान जैकलीन की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने ये तक कह डाला था कि जैकलीन वो पहली हीरोइन हैं जिन्हें वो पर्दे पर किस करना चाहेंगे.
सोनाक्षी-प्रियंका की जुगलबंदी

इमेज स्रोत, Hoture
STYसोनाक्षी सिन्हा से ज़रीन ख़ान को शिकायतसोनाक्षी सिन्हा से ज़रीन ख़ान को शिकायतज़रीन ख़ान को सोनाक्षी सिन्हा से क्या है शिकायत, पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन के घर की छत गिरी और अमिताभ बच्चन को अब पछाड़ा सैफ़ अली ख़ान ने. पढ़िए ख़बरें मुंबई में.2014-06-04T11:31:06+05:302014-06-04T13:17:21+05:302014-06-04T13:17:21+05:302014-06-04T13:17:21+05:30PUBLISHEDhitopcat2 और STYख़ुद पर बन रही 'शर्मनाक' फ़िल्म से नाराज़ प्रियंका ख़ुद पर बन रही 'शर्मनाक' फ़िल्म से नाराज़ प्रियंका प्रियंका चोपड़ा अपने पर बन रही एक फ़िल्म की योजना से बेहद नाराज़ हैं. ये फ़िल्म उनके कथित पूर्व प्रेमी असीम मर्चेंट बना रहे हैं. 2014-05-06T15:46:21+05:302014-05-07T18:51:48+05:30PUBLISHEDhitopcat2 अब तक किसी फ़िल्म में साथ नहीं आई हैं. लेकिन जल्द ही ये दोनों, एक विज्ञापन में साथ दिखेंगी.
बॉलीवुड में एक ही विज्ञापन में दो अभिनेत्रियों के साथ काम करने के उदाहरण बेहद कम हैं.
वैसे प्रियंका और सोनाक्षी काफ़ी नज़दीक हैं और कई अवॉर्ड समारोहों में दोनों साथ-साथ बैठे हुए और हंसी-मज़ाक करते नज़र आ चुकी हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












