रणवीर के सवाल पर दीपिका: ऐसी भी क्या जल्दी है?

दीपिका पादुकोण

इमेज स्रोत, AFP

जब से दीपिका पादुकोण ने फ़िल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में रणवीर सिंह के साथ काम किया है तभी से मीडिया में दोनों की कथित नज़दीकियों की चर्चा ज़ोरों पर है.

जब दीपिका से इस दोस्ती पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "मैं अभी कोई भी फ़ैसला जल्दबाज़ी में नहीं लेना चाहती. मेरे जैसी युवा लड़की के लिए बहुत ज़रूरी है कि वह किसी को पहले अच्छी तरह से जान ले. शायद इसलिए भी ये अहम है क्योंकि मैं दोबारा अपना दिल नहीं तुड़वाना चाहती. इसलिए किसी शख़्स को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाने से पहले उसे परखना बहुत ज़रूरी है."

रणबीर से थी नज़दीकी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

इमेज स्रोत, Hoture

इमेज कैप्शन, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की कथित नज़दीकियों की चर्चा ज़ोरों पर है.

दरअसल इससे पहले दीपिका की अभिनेता रणबीर कपूर से नज़दीकियों की बहुत ख़बरें थीं और करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' में दीपिका ने रणबीर के प्रति अपनी चाहत को क़बूल भी किया था. लेकिन अब ये दोनों अलग हो चुके हैं.

दीपिका ने ये भी माना कि उनके लिए किसी के साथ रिलेशनशिप में रहना बेहद अहम है.

'रिलेशनशिप बेहद अहम'

दिल्ली में एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा, "मेरे लिए रिलेशनशिप बड़ी अहम है. मुझे क्या ज़्यादातर महिलाओं को संपूर्णता का अहसास तभी होता है जब वे किसी रिलेशनशिप में होती हैं. लेकिन इसका सही और मुकम्मल होना ज़रूरी है. अगर आप ग़लत रिलेशनशिप में हों तो ये आपको कहीं का नहीं छोड़ेगी."

दीपिका पादुकोण ने माना कि वह दिमाग़ से नहीं बल्कि दिल से फ़ैसले लेती हैं.

साल 2013 के लिहाज़ से दीपिका बॉलीवुड की सबसे कामयाब अभिनेत्री रहीं. उन्होंने 'रेस-2', 'राम-लीला', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं. इन सभी फ़िल्मों ने सौ करोड़ रुपए से ऊपर का कारोबार किया.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)