ऐसे मिले रणवीर और दीपिका

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की गर्मजोशी से भरी मुलाक़ात, कहां पहुंचे सलमान ख़ान और अमिताभ बच्चन ने बात की 'बेटियों की शक्ति' की.

आमिर ख़ान
इमेज कैप्शन, मुंबई में एक अख़बार की पार्टी में पहुंचे अभिनेता आमिर ख़ान. आमिर इन दिनों अपने टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं. शो के दूसरे संस्करण का प्रसारण दो मार्च से शुरू हो रहा है.
शाहरुख़ ख़ान
इमेज कैप्शन, अभिनेता शाहरुख़ ख़ान भी यहां दिखे. शाहरुख़ कुछ दिनों पहले मलेशिया में अपने शो 'टेम्टेशन रीलोडेड' के सिलसिले में व्यस्त थे. फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान लगी चोट से वो धीरे-धीरे उबर रहे हैं.
आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर
इमेज कैप्शन, इसी पार्टी में नज़र आए आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर. ये दोनों ही सितारे यशराज बैनर की फ़िल्म 'बेवक़ूफ़ियां' में साथ दिखेंगे.
प्रीति ज़िंटा
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा भी यहां दिखीं. हाल ही में अपनी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के चलते प्रीति ज़िंटा की आर्थिक हालत ख़राब होने की ख़बरें भी चल रही हैं. हालांकि प्रीति ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा किया है.
नेहा शर्मा
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री नेहा शर्मा भी यहां दिखीं. नेहा जल्द ही जैकी भगनानी के साथ फ़िल्म 'यंगिस्तान' में दिखेंगी.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, इसी पार्टी में जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एक दूसरे को देखा तो कुछ इस तरह से वो मिले. दीपिका और रणवीर की पिछले साल रिलीज़ हुई फ़िल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' ज़बरदस्त हिट रही.
एआर रहमान, कपिल सिब्बल, सलमान ख़ान
इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के लिखे गीतों की एलबम 'रौनक' लॉन्च करने पहुंचे अभिनेता सलमान ख़ान. इन गानों को संगीतकार एआर रहमान ने संगीतबद्ध किया है. वो भी इस मौक़े पर मौजूद रहे.
अमिताभ बच्चन, गोविंद निहलाणी
इमेज कैप्शन, मुंबई में 'मेरी शक्ति मेरी बेटी' नाम की किताब लॉन्च करने पहुंचे अमिताभ बच्चन. इस किताब में अमिताभ ने भी अपनी बेटी श्वेता के बारे में एक हिस्सा लिखा है. प्रख्यात निर्देशक गोविंद निहलाणी भी इस मौक़े पर मौजूद रहे.