अमिताभ को पछाड़ा दीपिका पादुकोण ने

बॉलीवुड की चोटी की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने दूसरी अभिनेत्रियों की छुट्टी तो कर ही दी है, पर अब उन्होंने बिग बी यानी अमिताभ बच्चन को भी पछाड़ दिया है .
कई निर्देशकों को अपनी व्यस्तता की वजह से मना करने वाली दीपिका फेसबुक पर नंबर वन है. 15 मिलियन यानी डेढ़ करोड़ फ़ॉलोअर वाली ने फेसबुक की रेस में अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है.
(<link type="page"><caption> दीपिका के 'जश्न' में बॉलीवुड 'दीवाना'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/12/131223_deepika_padukone_party_pic_gallery_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)
, और आमिर इस सूची में काफी नीचे हैं और किसी और अभिनेत्री का नाम दीपिका के आसपास भी नहीं है.
बीबीसी को दिए कई इंटरव्यू में दीपिका मानती हैं कि वो आज जो कुछ भी हैं, अपने प्रशंसकों की वजह से हैं. करियर के उतार-चढ़ाव में वो हमेशा उनके साथ रहे हैं.
फंस गयी गुत्थी
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के शो 'मैड इन इंडिया' पर संकट के बादल छा रहे हैं. शो के होस्ट मनीष पॉल ने शो को 31 मार्च के बाद अलविदा कहने का फैसला कर लिया है.
(<link type="page"><caption> हँसी के शो में, हँसने वाले भाड़े के?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/02/140218_fake_audience_in_tv_shows_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)

इमेज स्रोत, sunil grover facebook page
मनीष पॉल शो के लेखकों, स्क्रिप्ट और टीआरपी कम आने के चक्कर में टीवी चैनल की दख़लअंदाज़ी से काफ़ी परेशान थे.
निरंतर बदलाव आने से शो कभी स्थिर नहीं हो पाया. ग़ौरतलब है कि स्टार प्लस ने गुत्थी के इस शो को जल्द ऑफ़ एयर करके एक म्यूज़िकल शो लाने की बात की है.
चुनाव से डरे रजनीकांत ?

इमेज स्रोत, Kochadaiyaan pr
रजनीकांतकुछ भी कर सकते हैं, पर चुनाव की तारीख नहीं बदल सकते. रजनीकांत की फ़िल्म 'कोचेडियान' चुनावी माहौल में रिलीज़ होने वाली बड़ी फ़िल्मों में एक है.
क़यास लगाए जा रहे हैं कि इस फ़िल्म की रिलीज़ तारीख 11 अप्रैल है, जिसे चुनाव के मद्देनज़र शायद आगे बढ़ाया जा सकता है.
(<link type="page"><caption> रजनी के डायलॉग सिखाएँगे मैनेजमेंट के गुर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/12/121211_rajnikant_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)
24 अप्रैल को तमिलनाडु में चुनाव का दिन है. रजनीकांत चाहते हैं कि फ़िल्म के प्रचार और चुनाव में कोई अड़चन न आए, जिसके चलते यह फ़ैसला लिया जा सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












