'पति-पत्नी' बने रणवीर और दीपिका

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण

इमेज स्रोत, Bhansali Films

बॉलीवुड के नज़दीकी दोस्त रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब पति-पत्नी बनने वाले हैं. लेकिन असल ज़िंदगी में नहीं बल्कि फ़िल्म में.

निर्देशक होमी अदजानिया की आने वाली फ़िल्म 'फ़ाइंडिंग फ़ेनी फर्नांडिस' में दीपिका काम कर रही हैं और उनके पति का रोल निभा रहे हैं रणवीर सिंह. हालांकि रणवीर का ये एक छोटा रोल ही होगा.

STYरणवीर के सवाल पर दीपिका: ऐसी भी क्या जल्दी है?रणवीर के सवाल पर दीपिका: ऐसी भी क्या जल्दी है?दीपिका पादुकोण ने अभिनेता रणवीर सिंह से कथित नज़दीकियों की बात को पूरी तरह से नकारा नहीं, लेकिन इस पर क्या कहा दीपिका ने? पढ़िए पूरी ख़बर.2014-03-08T18:03:04+05:302014-03-10T06:34:58+05:30PUBLISHEDhitopcat2

रणवीर के फ़िल्म में काम करने को लेकर दीपिका इतनी ख़ुश हुईं कि उन्होंने फ़ोन करके रणवीर से फ़िल्म का ट्रेलर साथ देखने की ग़ुज़ारिश की.

कुछ अख़बारों के मुताबिक़ STYट्रवोल्टा को भाईं दीपिका पादुकोणट्रवोल्टा को भाईं दीपिका पादुकोणदीपिका पादुकोण की ख़ूबसूरती के जादू से नहीं बच पाए हॉलीवुड सुपरस्टार जॉन ट्रवोल्टा और रागिनी एमएमएस-2 से भी ज़्यादा बोल्ड अवतार में नज़र आएंगी सनी लियोनी. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में2014-04-30T11:38:11+05:302014-04-30T12:01:35+05:30PUBLISHEDhitopcat2 जल्द ही अमरीका छुट्टियां मनाने जाने वाली हैं और रणवीर भी उनके साथ जा सकते हैं.

रेखा की 'फ़ितूर'

रेखा

अभिनेत्री PGLरेखा से क्या कह रही हैं दीपिका?रेखा से क्या कह रही हैं दीपिका?तस्वीरों में देखिए फ़िल्मी जगत की बीते हफ़्ते की झलकियाँ. कौन-कौन सी फ़िल्में हुई लॉन्च और कहाँ-कहाँ दिखे सितारे. 2013-11-15T15:55:20+05:302013-11-16T13:16:27+05:30PUBLISHEDhitopcat2 इन दिनों फ़िल्मों में कम ही नज़र आ रही हैं. बीच में उनके और अमिताभ बच्चन के एक साथ आने की ख़बर भी फैली थी जो बाद में ग़लत साबित हुई.

अब रेखा फिर से नज़र आएँगी बड़े पर्दे पर. 'रॉक ऑन' और 'काय पो छे' बनाने वाले निर्देशक अभिषेक कपूर की अगली फ़िल्म 'फ़ितूर' में रेखा एक अहम किरदार निभाएंगी.

फ़िल्म अंग्रेज़ी कहानीकार चार्ल्स डिकिन्स की कहानी 'द ग्रेट एक्स्पेक्टेशन' पर आधारित है. फ़िल्म में कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर भी होंगे.

ऐश्वर्या हैं नाराज़

ऐश्वर्या राय बच्चन

इमेज स्रोत, Getty

अभिनेत्री STYऐश्वर्या चौथे और दीपिका 29वें नंबर पर!ऐश्वर्या चौथे और दीपिका 29वें नंबर पर!लंबे समय से फ़िल्मों में नज़र ना आने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन अब भी हैं 'सबसे कामयाब' दीपिका पादुकोण से बेहद आगे और क्यों टूटे शाहिद कपूर के प्रशंसकों के दिल? पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-01-31T11:16:40+05:302014-01-31T11:57:29+05:30PUBLISHEDhitopcat2 अपने नज़दीकी दोस्त प्रह्लाद कक्कड़ से कथित तौर पर बेहद नाराज़ हैं.

दरअसल पहले तो प्रह्लाद ने ऐश्वर्या राय से बात किए बिना ऐलान कर दिया कि बतौर निर्देशक उनकी पहली फ़िल्म 'हैप्पी ऐनिवर्सरी' में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन होंगे.

बाद में उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में ये भी कह दिया कि STYऐश्वर्या राय को वज़न कम करने की हिदायतऐश्वर्या राय को वज़न कम करने की हिदायतकिसने दी ऐश्वर्या राय बच्चन को वज़न कम करने की हिदायत, सनी देओल खोलेंगे कैफ़े और 'गुलाब गैंग' पर किसने दायर किया केस. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-03-05T12:16:43+05:302014-03-05T13:23:51+05:30PUBLISHEDhitopcat2लेकिन पहले उन्हें अपना वज़न घटाना होगा.

अपने वज़न के बारे में खुलेआम प्रह्लाद के इस तरह से टिप्पणी करने से ऐश्वर्या का गुस्सा और भड़क गया और उनके नज़दीकी सूत्रों के मुताबिक़ वो अब प्रह्लाद की फ़िल्म में काम करने को तैयार नहीं हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>