रणवीर के सवाल पर तिलमिलाईं दीपिका

अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण

फ़िल्म 'फाइंडिंग फ़ैनी' के प्रचार पर पहुंची दीपिका पादुकोण से जब रणवीर सिंह के बारे में सवाल पूछे गए तो वो मीडिया से थोड़ी नाराज़ नज़र दिखीं.

दरअसल रणवीर सिंह ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म 'दिल धड़कने दो' में काम कर रहे थे और कथित तौर पर दीपिका फ़िल्म के सेट पर बार-बार जाती थीं.

जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो वो बोलीं, "इस बात का यहां कोई मतलब नहीं है. मैं इसका जवाब यहां देना ठीक नहीं समझती. हम इस बारे में बाद में बात करेंगे."

फांइडिंग फैनी

'फाइंडिंग फ़ैनी'

इमेज स्रोत, Sony Music

फ़िल्म में रणवीर सिंह भी एक छोटी सी भूमिका कर रहे हैं.

जब दीपिका से पूछा गया कि क्या उन्होंने निर्देशक होमी अदजानिया को ये सुझाव दिया तो फिर दीपिका बोलीं, "देखिए, रणवीर के रोल के बारे में मुझे कुछ नहीं पता. होमी फ़िल्म के निर्देशक हैं, ये उनका फ़ैसला था. मुझसे क्यों ये सवाल पूछ रहे हैं."

फाइडिंग फ़ैनी में दीपिका एक बेहद बोल्ड किरदार निभा रही हैं. फ़िल्म में अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया और पंकज कपूर जैसे कलाकार भी हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>