ज़ीनत अमान के दीवाने हैं फ़वाद

इमेज स्रोत, Khoiobsurat
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पाकिस्तानी टेलिविज़न धारावाहिक 'ज़िंदगी गुलज़ार है' से भारतीय दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले फ़वाद ख़ान बीते ज़माने की अभिनेत्री ज़ीनत अमान को बहुत पसंद करते हैं.
फ़वाद अपनी बॉलीवुड की पारी की शुरुआत फ़िल्म 'ख़ूबसूरत' में सोनम कपूर के प्रिंस बनकर करने वाले हैं.
वैसे कुछ लोगों को लगता होगा कि पाकिस्तानी दर्शक रूढ़िवादी होते हैं लेकिन फ़वाद इससे सहमत नहीं हैं.
फ़वाद का कहना है पाकिस्तानी दर्शक रूढ़िवादी नहीं बल्कि उम्दा दर्जे के हैं. वो धीरे धीरे सभी चीज़ों को अपनाएंगे लेकिन अश्लीलता को नहीं.
अंतरंग दृश्यों से परहेज़

इमेज स्रोत, Hoture
फ़वाद ख़ान ने फिलहाल अंतरंग दृश्य करने से अपने आप को दूर रखा है क्योंकि उन्हें लगता है की उनके दर्शक फ़िलहाल इसके लिए तैयार नहीं है.
वो कहते हैं, "सलमान खान इतने बड़े स्टार है और लेकिन अंतरंग दृश्य करने से उन्हें भी परहेज़ है. जैसे ये उनका निजी फ़ैसला है मेरा भी है. मुझे लगता है अभी मेरे प्रशंसक भी इसके लिए तैयार नहीं है."
ज़ीनत अमान के दीवाने

इमेज स्रोत, Zeenat Aman
ये पूछे जाने पर कि फ़वाद को बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री सबसे ज़्यादा पसंद हैं ?
तो वो कहते हैं, "बचपन से आजतक मैं ज़ीनत अमान जी का प्रशंसक रहा हूं."
ज़ीनत के बारे में वो आगे कहते हैं "उन्होंने काफी कमाल का काम किया है. ज़ीनत अमान और रेखा जी उस समय की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियां थी."
कैसी हैं सोनम कपूर ?

इमेज स्रोत, I hate luv Story
फ़वाद का कहना है की सोनम एक बेहतरीन अभिनेत्री और मेज़बान है. मेरे साथ मेरे परिवार से भी उनकी दोस्ती हो चुकी है.
सोनम फ़ैशन के लिए जानी जाती है तो क्या कोई नसीहत फ़वाद को भी मिली ?
इस पर फ़वाद बोले, "सोनम ने मुझे कोई नसीहत नहीं दी क्यूंकि उन्हें लगता है कि मेरा अपना स्टाइल है जो अलहदा है."
'ख़ूबसूरत' फ़िल्म 1980 में रेखा को लेकर बनी फ़िल्म 'ख़ूबसूरत' का रीमेक है. ये फिल्म 19 सितम्बर को रिलीज़ होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












