बॉलीवुड में आग़ाज़ पर भड़के पाक प्रशंसक

सोनम कपूर, फ़वद ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तानी कलाकार फ़व्वाद ख़ान के कुछ पाकिस्तानी प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं. वजह है- उनका 'हिंदी फ़िल्म में काम करना'.

फ़व्वाद, सोनम कपूर के साथ फ़िल्म 'ख़ूबसूरत' में मुख्य भूमिका में हैं. ये उनके बॉलीवुड करियर की पहली फ़िल्म है और इस वजह से पाकिस्तान में उनके कुछ प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं.

STYभारत पर भारी पड़ा पाकिस्तान!भारत पर भारी पड़ा पाकिस्तान!भारत में पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स की काफ़ी चर्चा हो रही है और विशेषज्ञ इन्हें भारतीय डेली सोप्स से कहीं बेहतर बता रहे हैं. आख़िर क्यों?2014-07-15T17:48:31+05:302014-07-17T07:29:58+05:302014-07-17T07:29:58+05:302014-07-17T12:04:54+05:30PUBLISHEDhitopcat2

प्रशंसकों के मुताबिक़, फ़व्वाद एक हिंदी फ़िल्म में काम करके उनकी भावनाओं को 'आहत' कर रहे हैं.

'परवाह नहीं'

ज़िंदगी गुलज़ार है

इमेज स्रोत, Zindgi

लेकिन फ़व्वाद को इऩ आलोचनाओं की कोई परवाह नहीं है.

फ़िल्म 'ख़ूबसूरत' के प्रमोशन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "लोगों को अपने विचार रखने का हक़ है. लेकिन कला की कोई सीमा नहीं होती. एक कलाकार होने के नाते मुझे हर तरह के प्रयोग करने का हक़ है."

STYपंजाबी फ़िल्मों में पाकिस्तानी हीरो?पंजाबी फ़िल्मों में पाकिस्तानी हीरो?कुछ सालों से पंजाबी फ़िल्में विदेशों में अच्छा कारोबार कर रही हैं. अब निर्माता पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर पंजाबी फ़िल्में बनाना चाहते हैं.2014-07-16T22:49:20+05:302014-07-18T10:59:13+05:302014-07-18T10:59:13+05:302014-07-18T10:59:13+05:30PUBLISHEDhitopcat2

आलोचनाओं का जवाब वो किस तरह से देते हैं.

इस पर फ़व्वाद ने कहा, "मुझे बुरा तो लगता है लेकिन मैं ऐसी आलोचनाओं की परवाह नहीं करता. मुझे लगता है कि ये सब फ़िज़ूल की बातें हैं जो जवाब देने के क़ाबिल भी नहीं हैं."

फ़व्वाद इससे पहले पाकिस्तानी फ़िल्म 'ख़ुदा के लिए' में भी नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा वो चर्चित टीवी कार्यक्रम 'हमसफ़र' और 'ज़िंदगी गुलज़ार है' में भी काम कर चुके हैं.

'ख़ूबसूरत' का रीमेक

सोनम कपूर

इमेज स्रोत, AFP

फ़िल्म 'ख़ूबसूरत', ऋषिकेश मुखर्जी की क्लासिक 'ख़ूबसूरत' का रीमेक है.

STYऐसी बात करोगी तो शादी कौन करेगा?ऐसी बात करोगी तो शादी कौन करेगा?कपिल शर्मा जैसे कलाकार स्टैंड अप कॉमेडी की बदौलत आज मनोरंजन की दुनिया का बड़ा नाम हैं. लेकिन इस क्षेत्र में महिलाओं की कमी क्यों है?2014-07-17T11:57:23+05:302014-07-19T07:47:47+05:302014-07-19T07:47:47+05:302014-07-19T10:59:35+05:30PUBLISHEDhitopcat2

1980 की इस फ़िल्म में रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. रीमेक में ये रोल सोनम कपूर ने निभाया है. फ़व्वाद ने फ़िल्म में एक राजकुमार की भूमिका निभाई है.

इस फ़िल्म की निर्माता सोनम कपूर की बहन रिया कपूर हैं. फ़िल्म 19 सितंबर को रिलीज़ हो रही है.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)