धोनी को चाहिए 45 करोड़ ?

इमेज स्रोत, Getty
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनने वाली बायोपिक ख़तरे में पड़ गई है.
इसकी वजह- 'धोनी ने कथित तौर पर फ़िल्म बनाने की अनुमति देने के लिए 45 करोड़ रुपए की मांग की है.'
फ़िल्म के निर्माता नीरज पांडे का मानना है कि धोनी को इतनी बड़ी रकम देने के बाद फिर फ़िल्म से मुनाफ़ा कमाना बड़ा मुश्किल हो जाएगा.
इसमें धोनी की भूमिका, सुशांत सिंह राजपूत निभाने वाले थे.
आलिया भट्ट का एक और वीडियो

इमेज स्रोत, Hoture
आलिया भट्ट जल्द ही एक व्यंग्यात्मक वीडियो में नज़र आएंगी लेकिन ख़ास बात ये है कि इस वीडियो में उनका पूरा परिवार भी नज़र आएगा.
आलिया के साथ उनके पिता महेश भट्ट, मां सोनी राज़दान, बड़ी बहन शाहीन भट्ट और उनके गुरु करण जौहर भी इस वीडियो में नज़र आएंगे.
इस वीडियो का दर्शकों के लिए ऑनलाइन प्रीमियर होगा.
सेंसर बोर्ड को 'वर्जिन' शब्द से दिक्कत

इमेज स्रोत, Sony Music
फिल्म 'फ़ांईडिंग फ़ैनी' के निर्देशक होमा अदजानिया से दीपिका पादुकोण के डॉयलॉग "आई ऍम वर्जिन" को कट करने के लिए कहा गया है.
हालांकि होमी ने तर्क दिया है कि ये शब्द कई फ़िल्मों में पास किया गया है जैसे 1998 की फिल्म 'दिल से' जिसमें प्रीति जिंटा, शाहरुख़ खान से पूछती हैं कि 'क्या वो वर्जिन हैं?'
लेकिन सेंसर बोर्ड का कहना है की अगर फिल्म को 'यू/ए' सर्टिफिकेट चाहिए तो ये शब्द काटना पड़ेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












