'जिस्म 2' के लिए मांगा एचआईवी टेस्ट!

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, Jism 2

एक कलाकार को फ़िल्म साइन करने से पहले कॉन्ट्रैक्ट में लिखी कई बातें ध्यान में रखनी पड़ती हैं.

अभिनेत्री सनी लियोनी भी कुछ शर्तों के साथ ही फ़िल्म साइन करती हैं.

मुंबई के एक अख़बार के मुताबिक़ सनी ने फ़िल्म 'जिस्म 2' की शूट से पहले अपने कलाकारों से एचआईवी टेस्ट की रिपोर्ट की मांग रखी थी.

जब उस अख़बार ने सनी के पति डेनियल वेबर से इस बारे में पूछा तो उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया.

सेक्स कॉमेडी के लिए आफ़ताब

ग्रैंड मस्ती के 100 करोड़ कमाने के बाद से एकता कपूर अपनी सेक्स कॉमेडी फ़िल्म फ्रैंचाइज़ी 'क्या कूल हैं हम' का तीसरा पार्ट बनाना चाहती हैं.

ग्रैंड मस्ती

इमेज स्रोत, Ashok thakeria

इस सिरीज़ में तुषार का साथ दे रहे रितेश देशमुख ने फ़िल्म के तीसरे पार्ट में अभिनय करने से मना कर दिया है क्योंकि वह अब सेक्स कॉमेडी करने के इच्छुक नहीं हैं.

तो उनके इस रोल के लिए बालाजी फ़िल्म्स आफ़ताब शिवदासानी को साइन करने की सोच रहा है.

मनीषा कोइराला 'बनेंगी मां'

16 अगस्त को मनीषा कोइराला 44 साल की हो गईं.

मनीषा कोइराला

इमेज स्रोत, Hoture Images

अपने जन्मदिन पर उन्होंने मां बनने की इच्छा जताई और कहा कि वह एक लड़की को गोद लेना चाहती हैं.

पिछले साल कैंसर से लड़ने के बाद डॉक्टर ने मनीषा कोइराला को तीन साल तक आराम करने की सलाह दी है, पर इस बीच वह परिवार को आगे बढ़ाना चाहती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)