बदल गए 'करीना' के कपड़े

करीना कपूर

इमेज स्रोत, AP

अपनी सुपरहिट फ़िल्म 'जब वी मेट' के अपने अवतार से बोर होकर करीना कपूर ने फ़्लॉप फ़िल्म 'रा.वन' की लाल साड़ी पहन ली. दरअसल लंदन के मैडम तुसॉद म्यूज़ियम में करीना कपूर का भी मोम का पुतला मौजूद है.

फ़िल्म 'जब वी मेट' के मशहूर गाने 'मौजां ही मौजां' में करीना ने जो कॉस्ट्यूम पहना था उसी से इस पुतले को भी सजाया गया था.

लेकिन अब करीना के इस पुतले को वही लाल साड़ी पहनाई गई है जो उन्होंने फ़िल्म 'रा.वन' के गाने छम्मक छल्लो में पहनी थी.

करीना कपूर अपने शौहर सैफ़ अली ख़ान के साथ इन दिनों लंदन में हैं और उन्होंने अपने इस पुतले से मुलाक़ात भी की.

आमिर-सलमान बनाम शाहरुख़

ट्विटर पर अब तक सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान के प्रशंसकों के बीच जंग छिड़ा करती थी लेकिन अब इस प्लेटफॉर्म पर सलमान का साथ देने आ गए हैं आमिर ख़ान.

सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, शाहरुख़ ख़ान

दरअसल हाल ही में शाहरुख़ की फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का ट्रेलर लॉन्च हुआ और फिर से शाहरुख़ और सलमान के प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर 'युद्ध' होने लगा.

सोमवार को ट्विटर पर #ONLYShahRukhKhanRules और #SalmanAamirRuleBollywood नाम के दो हैश टैग ट्रेंड करने लगे.

जहां #ONLYShahRukhKhanRules हैंडल पर क़रीब 97 हज़ार ट्वीट्स किए गए वहीं #SalmanAamirRuleBollywood के तहत 41 हज़ार ट्वीट किए गए.

फिर दहाड़े अजय देवगन

सिंघम रिटर्न्स

इमेज स्रोत, Reliance

अजय देवगन की फ़िल्म 'सिंघम रिटर्न्स' को आलोचकों ने नकारा लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म ने ज़बरदस्त शुरुआत की.

फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ पहले तीन दिन में 'सिंघम रिटर्न्स' ने 77 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. रोहित शेट्टी निर्देशित इस फ़िल्म ने पहले ही दिन 32 करोड़ रुपए की कमाई की.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)