शाहरुख़ के मज़ाक पर आमिर का जवाब

इमेज स्रोत, EPA
आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान के बीच 'वाक्-युद्ध' जारी है.
STY'नंगे' आमिर का शाहरुख़ ने उड़ाया 'मज़ाक''नंगे' आमिर का शाहरुख़ ने उड़ाया 'मज़ाक'फ़िल्म 'पीके' के पोस्टर में आमिर ख़ान के लगभग नग्न नज़र आने को शाहरुख़ ख़ान ने इशारों ही इशारों में अभद्र करार दिया है.2014-08-02T18:19:18+05:302014-08-03T12:31:42+05:302014-08-03T12:31:42+05:302014-08-03T12:31:42+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के 'नग्न' पोस्टर पर टिप्पणी की थी कि 'जो लोग इस हरकत को टैलेंट कह रहे हैं वे ऐसा ना कहें. ये कुछ भी है लेकिन टैलेंट नहीं है'.
फ़िल्म 'पीके' के दूसरे पोस्टर को लॉन्च करने पहुंचे STY34001964अगले पोस्टर में रेडियो भी नहीं होगा: आमिरअगले पोस्टर में रेडियो भी नहीं होगा: आमिरबिना कपड़ों वाले अपने पोस्टर पर क्या बोले आमिर ख़ान और कौन होंगी बड़े पर्दे की मीना कुमारी. जानिए मुंबई डायरी में.2014-08-14T11:37:56+05:302014-08-14T12:33:56+05:302014-08-14T12:33:56+05:302014-08-14T12:58:56+05:30PUBLISHEDhitopcat2 से जब शाहरुख़ की इस प्रतिक्रिया पर जवाब मांगा गया तो पहले आमिर बोले, "मेरे ज़ेहन में इस बात के कई जवाब आ रहे हैं, लेकिन मैं कहूंगा नहीं. मेरा चुप रहना ही बेहतर है."
लेकिन आमिर से चुप नहीं रहा गया.
वह बोल ही पड़े, "देखिए आप सब जानते हैं कि जो शख़्स दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है उसका क्या होता है."

इमेज स्रोत, U TV
ये कहकर आमिर हँस दिए.
'सलमान पैंट उतारकर दिखाएं'
आमिर ने अपने क़रीबी दोस्त सलमान ख़ान को भी नहीं बख़्शा.
वह कहते हैं, "धूम-3 में मैंने हैट पहनी थी तब तो मेरे दोस्त सलमान ने हैट पहन-पहनकर इसका बड़ा प्रचार किया. अब मैंने पीके के पोस्टर में कुछ नहीं पहना तो सलमान भी ये करके दिखाएं तब तो मानूं कि वह मेरे दोस्त हैं."

आमिर बोले, "सलमान शर्ट तो कई बार उतार चुके हैं. अब देखते हैं कि व पैंट भी उतारते हैं या नहीं."
राजकुमार हीरानी निर्देशित 'पीके', 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












