शाहरुख़ से दोस्ती नहीं है: अजय देवगन

इमेज स्रोत, AFP
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बीबीसी के साथ एक ख़ास बातचीत में अभिनेता अजय देवगन ने कहा, "शाहरुख़ ख़ान से मेरी दोस्ती नहीं है."
लेकिन इसके आगे अजय देवगन ने ये भी कहा, "हम दोस्त नहीं हैं, इसका ये मतलब नहीं कि हम दुश्मन हैं. वो मेरे काम की इज़्ज़त करते हैं, मैं उनकी इज़्ज़त करता हूं."
फ़िल्म 'सिंघम रिटर्न्स' के सिलसिले में अजय देवगन से मुलाक़ात हुई तो चर्चा शाहरुख़ ख़ान के बारे में भी हुई.
अजय बनाम शाहरुख़ ?
दोनों कलाकारों के बीच पिछले दिनों तनाव की ख़बरें तक आई थीं.
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म और अजय देवगन की फ़िल्म 'सन ऑफ़ सरदार' साल 2012 में एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं.
तब अजय देवगन ने यशराज बैनर पर सिनेमाहॉल पर लगाया था.

अजय कहते हैं, "सब पुरानी बातें हो गईं और वैसे भी उसका शाहरुख़ से कोई लेना-देना नहीं था."
'साजिद, अब भी है दोस्त'
बात संबंधों की चलने लगी तो साजिद ख़ान से उनकी दोस्ती की बात भी हुई.

इमेज स्रोत, Sajid Khan
साजिद निर्देशित, अजय देवगन की फ़िल्म 'हिम्मतवाला' सुपरफ़्लॉप हो गई थी, जिसके बाद कथित तौर पर अजय, साजिद से नाराज़ थे.
हालांकि वो अजय कहते हैं, "हम दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं. किसी फ़िल्म के फ़्ल़ॉप होने के लिए निर्देशक के साथ कलाकार भी ज़िम्मेदार होता है. हिम्मतवाला की असफलता से मैं भी दूर नहीं भाग सकता."
तो क्या अजय, फिर से साजिद के साथ काम करेंगे ? इस सवाल को अजय बड़ी चतुराई से टाल गए.
करीना के साथ जोड़ी

इमेज स्रोत, Reliance
'सिंघम रिटर्न्स' में करीना कपूर के साथ उनकी जोड़ी है. दोनों पहले भी कई फ़िल्में साथ कर चुके हैं.
अजय देवगन कहते हैं, "मैं करीना को तब से जानता हूं, जब वो छोटी बच्ची थीं. हम दोनों एक दूसरे के साथ बड़ा सहज महसूस करते हैं."
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












