शाहरुख़ की फ़िल्म का ट्रेलर वॉट्सएप पर

शाहरुख़ ख़ान

शाहरुख़ ख़ान ने अपनी फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन के लिए वॉट्सएप का सहारा लिया है.

ये पहला मौक़ा है जब किसी बॉलीवुड फ़िल्म का प्रचार सीधे वॉट्सएप से शुरु हुआ. 14 अगस्त से फ़िल्म का ट्रेलर वॉट्सएप पर लॉन्च होगा.

शाहरुख़ ने ट्विटर पर भी अपने प्रशंसकों को फ़िल्म के पोस्टर के साथ अपने ऑटोग्राफ़ भेजे हैं.

'गॉडफ़ादर ज़रूरी'

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा मानती हैं कि बॉलीवुड में कामयाबी के लिए गॉडफ़ादर ज़रूरी हैं.

ऋचा चड्ढा

इमेज स्रोत, Tamanchey

एक अख़बार से बातचीत में ऋचा ने कहा कि गॉडफ़ादर होने से आपको काम आसानी से मिलता है. अच्छे रोल और पब्लिसिटी भी मिलती है.

ऋचा ने इस बात पर भी कथित तौर से ग़ुस्सा जताया कि फ़िल्मी परिवार से आए बच्चों के लिए इंडस्ट्री में पैर जमाना बेहद आसान होता है.

जन्मदिन पर श्रीदेवी को तोहफ़ा

13 अगस्त को श्रीदेवी का 51वां जन्मदिन है.

श्रीदेवी

इमेज स्रोत, AFP

और उनके लिए ख़ुशखबरी ये है कि उनकी फ़िल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' जापान में धूम मचा रही है.

ख़बरों के मुताबिक़ जापान में 'इंग्लिश विंगलिश' से ज़्यादा व्यापार करने वाली बॉलीवुड फ़िल्म सिर्फ़ आमिर ख़ान की '3 इडियट्स' ही है.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)