महाभारत ख़त्म, नंबर एक पर 'दिया और बाती'

दिया और बाती

इमेज स्रोत, Star Plus

    • Author, श्राबंती चक्रबर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

टीवी धारावाहिकों की दुनिया में पिछले हफ़्ते 'दिया और बाती' का नंबर एक का सफ़र जारी रहा.

ये शो एक बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर है क्योंकि मीनाक्षी ने आखिरकार उस राज़ को सबके सामने ज़ाहिर कर दिया जिसे जानने के लिए जाने कितने लोग परेशान हो रहे होंगे.

मिसरी मीनाक्षी की ही बेटी है जिसे मीनाक्षी ने जन्म के वक़्त अपने घर वालों से छिपाया था.

अगले हफ़्ते दर्शक देखेंगे कि मीनाक्षी किस तरह क़ानून के शिकंजे में फंसती है.

जब मिसरी पैदा हुई थी तो मीनाक्षी ने भाभो की नज़र में अच्छा बनने के लिए किसी और के बच्चे के साथ अपनी मिसरी को बदल दिया था.

महाभारत का अंत

टीवी धारावाहिक महाभारत

इमेज स्रोत, star tv

बड़े कैनवास वाला टेलीविज़न धारावाहिक 'महाभारत' ख़त्म हो गया है.

महाभारत को आखिरी हफ़्ते दर्शकों से कितनी मोहब्बत मिली, इसका पता अगले हफ़्ते तक ही चलेगा.

बालाजी के टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए पिछले हफ़्ते नंबर तीन पर आ गया और उसने ज़ी के नंबर एक शो को पीछे छोड़ दिया.

आने वाले वक़्त में इस बात पर दर्शकों की नज़र रहेगी कि 'कुमकुम भाग्य' कितना आगे जा पाता है.

नंबर चार

जोधा अकबर

इमेज स्रोत, zee tv

टीवी धारावाहिकों में चौथे पायदान के लिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'जोधा अकबर' के बीच मुकाबला टाई रहा.

रश्मि शर्मा का शो साथिया का सफ़र पिछले कुछ वक़्त से अच्छा नहीं जा रहा है और इसका सीधा असर प्रोग्राम की रेटिंग पर भी पड़ा है. पिछले हफ्ते ये शो पांचवें स्थान पर रहा.

इसमें राशि का किरदार निभा रहीं रुचा हसनबिस असल ज़िंदगी में शादी करने जा रही हैं और वे शो को अलविदा कह चुकी हैं.

रुचा इस साल के आख़िर में या अगले साल की शुरुआत में अपने दोस्त के साथ शादी करने जा रही हैं और इससे पहले अपने माता पिता के साथ वक़्त बिताना चाहती हैं.

इसलिए शो में दर्शकों ने देखा कि राशि की मौत हो जाती है.

कपिल का शो

अमिताभ बच्चन, कपिल शर्मा

इमेज स्रोत, Colors

गुत्थी क्या कॉमेडी नाइट्स में वापस आई, शो को बहुत अच्छे नंबर मिले हैं.

नॉन फिक्शन शो में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' नंबर एक पर रहा.

चैनलों की रेस में पिछले हफ्ते की तरह स्टार प्लस नंबर एक पर रहा, ज़ी नंबर दो पर और कलर्स नंबर तीन पर रहा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>