जब जोधा-अकबर के प्यार को मिला अंजाम....

इमेज स्रोत, zee tv
- Author, श्राबंती चक्रबर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
देश भर में छाया हुआ है आईपीएल का मुक़ाबला और उससे भी ज़्यादा कड़ा मुक़ाबला होता है हर हफ़्ते टेलीविज़न सीरियल्स के बीच.
पिछले कई हफ़्तों से 'दीया और बाती हम', 'जोधा अकबर' और 'साथिया' के बीच में बराबरी का मुक़ाबला चल रहा है और मई के अंतिम हफ़्ते में भी वही सिलसिला जारी है.
आइए नज़र डालते हैं कि इनमें से कौन से सीरियल पिछले हफ़्ते चढ़े टीआरपी की सीढ़ी और कौन से उतरे नीचे.
'दीया और बाती' नंबर एक पर
पिछले हफ़्ते नंबर एक पर रहा 'दीया और बाती हम'. इस शो के ज़रिये शायद शो के निर्माता महिला सशक्तिकरण का संदेश देना चाह रहे हैं लेकिन असल में इस शो का लोगों पर कितना प्रभाव होगा ये आने वाला वक़्त ही बताएगा.
इस हफ़्ते दूसरे नंबर पर रहा 'साथिया'. मोदी परिवार की मालकिन कोकिला बेन की याददाश्त अभी भी वापस नहीं आई है और वो सबको पहचान नहीं पा रही हैं.

इमेज स्रोत, star plus
दूसरी तरफ़ अहम और गोपी अपनी खोई हुई बेटी को वापस पा कर बेहद ख़ुश हैं.
गिले-शिकवे सब भुला कर गोपी का अब बस एक ही मक़सद है कि वो कैसे वो अपनी सासू मां की याददाश्त वापस ला सके.
'जोधा अकबर' और 'ये हैं मोहब्बतें'
पिछले हफ़्ते बालाजी टेलीफ़िल्म्स के 'जोधा अकबर' में सम्राट और बेगम के बीच ज़बरदस्त रोमांस हुआ और ये शो रहा तीसरे नंबर पर.
ख़ुद एकता कपूर और उनकी क्रिएटिव टीम ने जोधा और अकबर के रोमांटिक दृश्यों को लेकर बहुत सारी योजनाएं बनाई.
सम्राट और साम्राज्ञी ने अपने शादी की सालगिरह मनाई और प्यार में बह गए.
टीआरपी की रेस में बालाजी का दूसरा शो 'ये है मोहब्बतें' पहुंचा चौथे स्थान पर. देर से ही सही पर शो को धीरे-धीरे दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
देखा जाए तो ये शो 'टू स्टेट्स' की कहानी जैसा है. एक तरफ़ है दक्षिण भारत की इशिता अय्यर और दूसरी तरफ़ है पंजाबी मुंडा रमन कुमार भल्ला.
दोनों एक दूसरे से शादी करते हैं रमन की बच्ची रूही के लिए.
रमन का रोल निभा रहे हैं करन पटेल जो हमेशा से एकता के पसंदीदा रहे हैं और इशिता का रोल निभा रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी.
दर्शकों को इशिता और रमन की नोक-झोंक बहुत अच्छा लग रही है और पहली बार शो ने एक से पांच के बीच में अपनी जगह बनाई है.
पांचवें नंबर पर दो शो

इमेज स्रोत, Star Plus
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'महाभारत' के बीच मुक़ाबला बराबरी का रहा और दोनों शो पांचवे नंबर पर हैं.
महाभारत में जैसे-जैसे कुरुक्षेत्र का युद्ध नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे शो को दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
अगले हफ़्ते से महासंग्राम शुरू होगा पांडवों और कौरवों के बीच और शो के निर्माताओं को उम्मीद है कि इससे शो की लोकप्रियता और बढ़ेगी.
कुछ हफ़्ते से कम टीआरपी मिलने के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' थोड़ा सा ऊपर आया है लेकिन फिर भी एक से पांच के बीच नहीं आ पाया.
जून के पहले हफ़्ते से वीकेंड पर 'झलक दिखला जा' वापस आ रहा है और उसके साथ-साथ दस नए शो भी आ रहे हैं.
उम्मीद करते हैं कि ये सारे शो नई कहानी और नए चेहरों को लेकर आएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












