संध्या के 'दबंग' अवतार ने दर्शकों को लुभाया

'दिया और बाती हम'

इमेज स्रोत, Star Plus

इमेज कैप्शन, 'दिया और बाती हम' इस सप्ताह रहा पहले नंबर पर.
    • Author, श्राबंती चक्रबर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इस सप्ताह 'दिया और बाती हम' ने बाज़ी मारी और तमाम शोज़ को पछाड़ते हुए पहुंचा पहले नंबर पर.

संध्या ने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया और पुलिस अफ़सर बन ही गई. दर्शकों को भी उसका ये दबंग अवतार बड़ा पसंद आ रहा है और वो शो का पूरा लुत्फ़ उठा रहे हैं.

अब जल्द ही संध्या को उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए मिशन पर भेजा जाएगा.

दूसरे नंबर पर है 'साथ निभाना साथिया'. अहम अब भी अतीत को भूल नहीं पाया है इसलिए वो गोपी को माफ़ नहीं कर पाया है.

अभी अहम राधा से शादी करना चाहता है. लेकिन जल्द ही मोदी परिवार को राधा की चाल समझ में आ जाएगी और अहम और गोपी के बीच की ग़लतफ़हमी दूर होगी.

'जोधा-अकबर' और कपिल का जलवा

तीसरे नंबर पर है 'जोधा-अकबर'. शो में जोधा बनी परिधि के शो छोड़ने की ख़बरें थीं. लेकिन फ़िलहाल ऐसा नहीं हुआ.

लोगों को रजत (अकबर) और परिधि (जोधा) की केमेस्ट्री ख़ासी पसंद आ रही है जो शो की लोकप्रियता की मुख्य वजह है.

'साथ निभाना साथिया'

इमेज स्रोत, Star Plus

इमेज कैप्शन, 'साथ निभाना साथिया' दूसरे नंबर पर रहा.

कपिल शर्मा ने एक बेहतरीन कॉमेडियन के तौर पर अपने आपको स्थापित कर लिया है और वो अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से ख़ासे मशहूर हो चुके हैं.

लता मंगेशकर जैसी हस्ती ने हाल ही में उन्हें दी जन्मदिन की मुबारक़बाद और अपनी फ़िल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' का प्रमोशन करने अमिताभ बच्चन तक उनके सेट पर जा पहुंचे.

जिससे साबित होता है कि कपिल का क़द कितना बढ़ चुका है. कपिल और अमिताभ की जुगलबंदी का धमाल दर्शकों को छह अप्रैल को टीवी पर देखने को मिलेगा.

इसके अलावा शो पर शाहरुख़ ख़ान भी आईपीएल के प्रचार के लिए नज़र आएंगे.

बहरहाल इस सप्ताह की बात करें तो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' रहा चौथे नंबर पर.

महाभारत भी रहा लोकप्रिय

'जोधा-अकबर'

इमेज स्रोत, JodhaAkbar

पांचवे नंबर पर रहा फ़ैमिली ड्रामा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'.

साथ ही 'महाभारत' को भी अच्छे दर्शक मिले जिसमें आगामी सोमवार को द्रौपदी चीरहरण वाला एपिसोड होगा जिससे शायद इसकी लोकप्रियता में और इज़ाफ़़ा हो.

'डांस इंडिया डांस-लिटिल चैंप्स' और 'ख़तरों के खिलाड़ी' को दर्शकों से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही हैं. इन दोनों ही शोज़ के रेटिंग्स अच्छे नहीं आए हैं.

चैनलों की दौड़ में स्टार प्लस रहा नंबर वन पर ज़ी दूसरे स्थान पर और कलर्स रहा तीसरे नंबर पर.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>