कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से लगता है डर: एकता कपूर

'डांस इंडिया डांस'

इमेज स्रोत, Zee TV

    • Author, श्राबंती चक्रबर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

साल का तीसरा महीना चल रहा है और टीवी पर महीने के पहले सप्ताह में मिला एक सरप्राइज़ और पहले नंबर पर पहुंचा एक नया शो.

'डांस इंडिया डांस' को दर्शकों ने बिठाया सर आंखों पर और शो ने इस सप्ताह टीआरपी की रेस में बाज़ी मार ली.

शो में कम उम्र के बच्चों के हैरतअंगेज़ डांस मूव्स देखकर दर्शकों ने दांतो तलें उंगली दबाई और साथ ही दिया उन्हें भरपूर प्यार.

ये शो पिछले सप्ताह से ही शुरू हुआ और इतनी जल्दी पहले नंबर पर पहुंचना वाकई क़ाबिले-तारीफ़ है.

'दिया' और 'जोधा-अकबर' के बीच रस्साकशी

'जोधा-अकबर'

इमेज स्रोत, Zee TV

'दिया और बाती हम' रहा इस हफ़्ते दूसरे नंबर पर. लेकिन शो को लगातार चुनौती मिल रही है 'जोधा-अकबर' से.

वैसे शो की निर्माता एकता कपूर क़बूल करती हैं कि उन्हें 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से हमेशा डर रहता है.

सप्ताह दर सप्ताह 'दिया और बाती हम', 'कॉमेडी नाइट्स' और 'जोधा-अकबर' के बीच चल रहे तगड़े मुका़बले को देखकर एकता का डर जायज़ भी है.

वैसे एक बात चौंका देने वाली है कि एकता ने 'जोधा-अकबर' से अपना नाम हटा लिया है. शायद शो में इतिहास के साथ छेड़छाड़ के आरोप लग रहे हैं और इसी के मद्देनज़र एकता ने शो के क्रेडिट से अपना नाम हटा लिया है. 'जोधा-अकबर' रहा तीसरे नंबर पर.

'साथिया' और कपिल का दम

'साथिया

इमेज स्रोत, Star Plus

'साथिया' में लीप के बाद दर्शक गोपी और अहम के मिलन का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है. 'साथिया' रहा चौथे नंबर पर.

लंबे समय से कपिल शर्मा के 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' छोड़ने की चर्चा चल रही है. कहा जा रहा है कि उनका यशराज बैनर के साथ तीन फ़िल्मों का कॉन्ट्रेक्ट हो गया है.

बहरहाल दर्शकों का प्यार लगातार इस शो को मिल रहा है और ये शो रहा पांचवे नंबर पर.

चैनलों को दौड़ में पहले नंबर पर रहा स्टार प्लस, ज़ी वापस आया दूसरे नंबर पर और कलर्स रहा तीसरे नंबर पर.

आमिर ख़ान का शो 'सत्यमेव जयते' में बलात्कार जैसे मुद्दे को उठाया गया जिसकी सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चा हुई.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>