'साथिया' ने मारी बाज़ी

इमेज स्रोत, Srabanti
- Author, श्राबंती चक्रबर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
भारतीय टेलीविज़न पर शाम सात बजे का समय बड़ा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि अमूमन इस वक़्त लोग टीवी से दूर ही रहना पसंद करते हैं.
लेकिन 'साथिया' ने इस चुनौती को क़ामयाबी से पार करते हुए 'दिया और बाती हम' और 'जोधा-अकबर' जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों को पीछे छोड़ते हुए इस सप्ताह पहले नंबर की कुर्सी पर क़ब्ज़ा जमाया.
गोपी को अब तक अहम की मां कोकिलाबेन और दूसरे सदस्यों ने पूरी तरह से नहीं अपनाया है और गोपी पूरी कोशिश में है कि उसे फिर से मोदी परिवार अपना हिस्सा बना ले.
पिछड़ा 'दिया और बाती हम'
इस सप्ताह 'साथिया' ने अपने एक हज़ार एपिसोड्स भी पूरे कर लिए.
'दिया और बाती हम' इस सप्ताह दूसरे नंबर पर रहा.

इमेज स्रोत, diya aur baati
राठी परिवार में बेटी की शादी है और पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. संध्या भी अपनी आईपीएस ट्रेनिंग से छुट्टी लेकर शादी में शरीक होने आई है.
'जोधा-अकबर' इस हफ़्ते तीसरे स्थान पर रहा.
'डीआईडी' और 'कॉमेडी नाइट्स' के बीच टाई

इमेज स्रोत, Zee TV
'डांस इंडिया डांस-लिटिल मास्टर' चौथे नंबर पर रहा. इस सप्ताह से ग्रैंड-मास्टर मिथुन चक्रवर्ती को भी एक नए अंदाज़ में दर्शक शो में देख पाएंगे.
इस सप्ताह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बीच टाई रहा और दोनों शो संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर थे.
इस सप्ताह से चैनलों की जंग और रोमांचक होने वाली है.
कलर्स पर शुरू होने वाला है 'ख़तरों के खिलाड़ी' जिसमें रोहित शेट्टी, दया शेट्टी, निकेतन धीर, कुशाल टंडन, गौहर ख़ान वगैरह को अपने इशारों पर नचाएंगे और हैरतअंगेज़ स्टंट कराएंगे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












