पुलिसकर्मी के शाहरुख़ से डांस पर बवाल

इमेज स्रोत, PTI
अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के कोलकाता में वर्दी पहने एक महिला पुलिसकर्मी के साथ डांस करने पर विवाद हो गया है.
शाहरुख़ पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर हैं. वो शनिवार को पुलिस के एक सालाना सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
विपक्ष इसे संविधान का अपमान बता रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं. शाहरुख़ और संबंधित पुलिसकर्मी ने इस विवाद पर अभी टिप्पणी नहीं की है.
'संविधान का उल्लंघन'

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा, "संविधान किसी को वर्दी में ऐसे नाचने की इजाज़त नहीं देता. ये शर्म की बात है कि पुलिस की वर्दी की पवित्रता का उल्लंघन करने दिया गया. इसकी इजाज़त देकर ममता ने संविधान का उल्लंघन किया."
ख़बरों के मुताबिक पूर्व पुलिस कमिश्नर निरुपम सोम ने कहा कि वो अपने 'कार्यकाल में किसी अफ़सर को ऐसे नाचने नहीं देते.'
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








