मुझे ग़ैर-मुल्क की क्यों समझते हो: हुमैमा मलिक

इमरान हाशमी, हुमैमा मलिक
    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पाकिस्तानी फ़िल्म बोल से चर्चा में आई अभिनेत्री हुमैमा मलिक बॉलीवुड में अपने आपको कैसे स्थापित कर पाएंगी ?

ये सवाल उन्हें थोड़ा नाराज़ कर देता है, वो कहती हैं, "आप मुझे ग़ैर-मुल्क की क्यों समझ रहे हैं. मैं कलाकार हूं. मुझे किसी सीमा में ना बांधें."

STYबॉलीवुड में आग़ाज़ पर भड़के पाक प्रशंसकबॉलीवुड में आग़ाज़ पर भड़के पाक प्रशंसकसोनम कपूर के साथ 'ख़ूबसूरत' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रहे पाकिस्तानी कलाकार फ़व्वाद ख़ान के प्रशंसक उनकी आलोचना कर रहे हैं. 2014-07-23T11:58:16+05:302014-07-23T13:37:06+05:302014-07-23T13:37:06+05:302014-07-23T15:48:02+05:30PUBLISHEDhitopcat2

हुमैमा मलिक अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत कर रही हैं फ़िल्म 'राजा नटवरलाल' से, जिसमें वो इमरान हाशमी के साथ मुख्य भूमिका में हैं.

बोल्ड रोल की चुनौती ?

फ़िल्म में उनका रोल बार डांसर का है. क्या इस तरह के रोल के लिए पाकिस्तान में उनके प्रशंसक तैयार हैं ?

हुमैमा मलिक

हुमैमा कहती हैं, "मैं एक कलाकार हूं. और हर तरह के रोल एन्जॉय करना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों ही जगह के दर्शक मुझे पसंद करेंगे. मैं यहां हिंदुस्तान में आप ही लोगों जैसा बन कर काम करूंगीं."

पसंदीदा कलाकार

इमरान हाशमी के साथ काम करने के मौक़े को लेकर वो बड़ी उत्साहित हैं और बताती हैं कि उनकी फ़िल्म 'जन्नत' को वो बहुत पसंद करती हैं. इन दिनों भारत में पाकिस्तानी टीवी सीरियल काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं. पाकिस्तानी कलाकारों की वो कौन सी ख़ास बात है जो उन्हें अलग बनाती हैं.

STYपंजाबी फ़िल्मों में पाकिस्तानी हीरो?पंजाबी फ़िल्मों में पाकिस्तानी हीरो?कुछ सालों से पंजाबी फ़िल्में विदेशों में अच्छा कारोबार कर रही हैं. अब निर्माता पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर पंजाबी फ़िल्में बनाना चाहते हैं.2014-07-16T22:49:20+05:302014-07-18T10:59:13+05:302014-07-18T10:59:13+05:302014-07-18T10:59:13+05:30PUBLISHEDhitopcat2

हुमैमा कहती हैं, "हम पाकिस्तानी कलाकारों का भाषा पर ज़बरदस्त पकड़ होती है. शायद हमारी यही ख़ास बात है. वैसे टैलेंट तो भारत में भी कम नहीं है.

भारतीय अभिनेत्रियों में वो विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण की प्रशंसक हैं और अभिनेताओं में आमिर की एक्टिंग, सलमान के डांस और शाहरुख़ के रोमांटिक रोल्स बहुत पसंद करती हैं.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)