सलमान ने कहा शाहरुख़ बनें 'बिग बॉस'

इमेज स्रोत, Ajay Pancholi
छोटे पर्दे पर कई सालों से रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के होस्ट सलमान ख़ान का मन लगाता है टीवी से ऊब गया है.
कहा जा रहा है कि सलमान खान बिग बॉस के 8वें संस्करण का हिस्सा नहीं बनेंगे.
सलमान से जब एक प्रेस वार्ता में ये सवाल किया गया तो वो बोले, ''अभी नए सीज़न के लिए कुछ फ़ाइनल नहीं हुआ है. अगर मैं इस शो को होस्ट नहीं करता तो मुझे लगता है कि शाहरुख़ ख़ान इसके बेहतरीन होस्ट साबित हो सकते हैं.''
माना जा रहा है कि सलमान ख़ान को बिग बॉस के पिछले कई सीज़न में अपने रवैए को लेकर फैंस की आलोचना का सामना करना पड़ा है.
आज से बच्चन का 'युद्ध'
पिछले कई दिनों से अमिताभ बच्चन अपने टीवी शो 'युद्ध' को लेकर काफी उत्साहित हैं.

इमेज स्रोत, Sony TV
ये पहली बार है जब वो टीवी पर एक धारावाहिक में अभिनय करेंगे.
लेकिन सोमवार से शुरू हो रहे कार्यक्रम ‘युद्ध’ की पहली ही कड़ी बच्चन नहीं देख नहीं. फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के लिए ब्राज़ील गए अमिताभ बच्चन 15 जुलाई को भारत वापस लौट रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ब्राज़ील टीम का समर्थन कर रहे थे.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












