सलमान मीडिया से क्यों हैं इतने ख़फ़ा

इमेज स्रोत, AFP

सलमान ख़ान की हर हरक़त पर नज़र रखने वाली मीडिया से इन दिनों ‘भाई’ ख़ासे ख़फ़ा नज़र आते हैं.

सलमान ख़ान का कहना है कि 'मीडिया को अपने दायरे में रहना चाहिए. जब तक उन्हें इज़्ज़त दी जाती रहेगी तब तक वह भी इज़्ज़त देते रहेंगे'.

पत्रकारों से बातचीत में सलमान ने बहुत ही साफ़ शब्दों में कहा, ‘‘किसी की निजी ज़िंदगी पर आपका कोई हक़ नहीं है. माइक तो आजकल इतना पास आ जाता है, ऐसा लगता है आप लोग दांत तोड़ देंगे. मैं हमेशा कहता हूं कि हमारा लिविंग रूम पूरा भारत, पूरी दुनिया है लेकिन हमारा बेडरूम आपके बेडरूम की तरह है. आप अपने बारे में तो कुछ बता नहीं रहे. हमारे बारे में आपको सब जानना है. ये क्या बात हुई.’’

सलमान का कहना है कि वह ख़ुद ही मीडिया को इतनी सुर्ख़ियाँ दे देते हैं कि किसी को उनके साथ इस तरह का व्यवहार करने की ज़रूरत ही नहीं है.

'जैकलीन को कहां से दूंगा घर'

शाहरूख़ और सलमान का गले मिलना अक्सर ख़बर बनता है.

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, शाहरूख़ और सलमान का गले मिलना अक्सर ख़बर बनता है.

हाल ही में मीडिया में ये ख़बर थी कि ‘किक’ में अपनी सह-अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ को सलमान ने तीन बेडरूम हॉल वाला एक फ्लैट तोहफ़े में दिया है.

इस पर हैरानी जताते हुए सलमान कहते हैं, ‘‘अख़बारों में सब अफ़वाहें ही छपती हैं. मैं ख़ुद एक बेडरूम हॉल वाले घर में रहता हूं जैकलीन को कहां से घर दूंगा. जैकलीन का घर मुझसे तो बड़ा ही होगा.’’

शादी, पुरानी प्रेमिकाएं और शाहरुख़ ख़ान से रिश्ता- ये कुछ सवाल हैं जो सलमान को ग़ुस्सा दिलाते हैं.

हाल ही में सलमान प्रीति ज़िंटा के बारे में सवाल पूछने पर भी वह भड़क उठे थे.

(बीबीसी हिंदी के क्लिक करेंएंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)