दो और गवाहों ने की सलमान की पहचान

इमेज स्रोत, AFP
2002 के हिट एंड रन मामले की सुनवाई को लेकर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सोमवार को मुंबई के सेशन कोर्ट में हाजिर हुए जहां दो और गवाहों ने सलमान ख़ान की पहचान की है. इसमें से एक गवाह एक्सीडेंट वाली जगह के पास ही एक डेयरी चलाते हैं.
एक अन्य गवाह ने भी सलमान ख़ान को पहचाना है जो एक बार के मालिक हैं. इससे पहले मई में 3 गवाहों मन्नू खान, कलीम शेख और मुस्लिम शेख ने सलमान खान की पहचान की थी.
47 साल के सलमान 6 मई को हुई सुनवाई में भी मौजूद थे जब तीन लोगों ने उनको पहचाना था. तब एक गवाह ने कोर्ट में गवाही दी थी कि एक्सीडेंट के वक्त सलमान नशे में धुत्त थे और वह गिर गए थे.
इसके बाद वे उठे और वहां से भाग गए. इनमें से एक गवाह ने कहा कि उसने सलमान को कार की ड्राइवर सीट से बाहर आते देखा था, जबकि सलमान के वकील का कहना है कि वह कार नहीं चला रहे थे.
मामला
सलमान ख़ान पर आरोप है कि साल 2002 में उनकी गाड़ी के नीचे आकर फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी लेकिन सलमान इस आरोप से इनकार करते रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
अधिकारियों के मुताबिक 28 सितंबर 2002 को देर रात मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान ख़ान की गाड़ी अमरीकन एक्सप्रेस बेकरी में घुस गई.
उस वक्त वहां फुटपाथ पर पांच लोग सो रहे थे जिनमें से 38 साल के नूर उल्लाह ख़ान की मृत्यु हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोट आई.
सलमान पर शुरुआत में ग़ैर-इरादतन हत्या का आरोप लगा लेकिन उन्होंने इसे अदालत में चुनौती दी जिसके बाद आरोप घट कर 'लापरवाही की वजह से हत्या' में तब्दील हो गया. दूसरे आरोप में दो साल की जेल की सज़ा का प्रावधान है.
लेकिन मार्च 2011 में अभियोजन पक्ष ने ग़ैर-इरादतन हत्या का आरोप दोबारा लगाने की मांग की. इस साल फरवरी में अदालत ने आदेश दिया कि सलमान पर ग़ैर-इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा चलना चाहिए, जिसके बाद जुलाई में उन पर यह अभियोग लगाया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. ताज़ा अपडेट्स के लिए आप हम से <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर जुड़ सकते हैं.)</bold>












