मधुबाला की वो अधूरी ख़्वाहिश ?

बिमल रॉय

इमेज स्रोत, Rinki Bhattacharya

    • Author, वैभव दीवान
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

मधुबाला बिमल रॉय की फ़िल्म 'बिराज बहू' में काम करना चाहती थीं. उन्होंने बिमल रॉय के दफ़्तर के कई चक्कर लगाए लेकिन बिमल उन्हें कास्ट नहीं कर पाए.

मधुबाला को अंतिम वक़्त तक इस बात का अफ़सोस था.

12 जुलाई को बिमल रॉय की 105वीं जयंती है.

इस मौक़े पर 'दो बीघा ज़मीन', 'बंदिनी', 'मधुमती', 'देवदास' जैसी क्लासिक फ़िल्मों के इस निर्देशक के बारे में ऐसी ही कई दिलचस्प बातें बताईं उनकी बेटी रिंकी भट्टाचार्य ने जो एक पत्रकार भी हैं. पेश है इस बातचीत के मुख्य अंश.

PGLकिताब में समाए अभिनय सम्राटकिताब में समाए अभिनय सम्राटमुंबई में अभिनेता दिलीप कुमार की आत्मकथा पर आधारित किताब का लोकार्पण हुआ. इस मौक़े पर अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थीं. देखिए तस्वीरें.2014-06-10T13:13:00+05:302014-06-10T15:25:32+05:302014-06-10T15:25:32+05:302014-06-10T15:33:57+05:30PUBLISHEDhitopcat2

'इंदिरा गांधी भी प्रशंसक थीं'

‘अरे बिमल दा आपके हाथों में तो जादू है. आपने तो मुझे अप्सरा बना दिया.’ ये शब्द थे दादा साहब फाल्के सम्मान पाने वाली मशहूर बंगाली अभिनेत्री कानन देवी के.

बिमल रॉय, फ़िल्मकार बनने से पहले एक फ़ोटोग्राफ़र थे. तस्वीरों की ग़ज़ब समझ थी उनमें.

बिमल रॉय

इमेज स्रोत, Rinki Bhattacharya

कलकत्ता में उनके स्टूडियो के बाहर लंबी लाइन लगी होती थी. हीरो, हीरोइन तो छोड़िए STYऑपरेशन ब्लू स्टार: सैन्य जीत, राजनीतिक हारऑपरेशन ब्लू स्टार: सैन्य जीत, राजनीतिक हारअमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार को 30 साल हो गए हैं. वैसे ये ऑपरेशन अपने मूल उद्देश्य में सफल रहा था, लेकिन क्या यह राजनीतिक रूप से एक उचित फ़ैसला था? पढ़ें रेहान फ़ज़ल की ख़ास रिपोर्ट.2014-06-05T20:14:47+05:302014-06-06T08:05:56+05:302014-06-06T08:05:56+05:302014-06-07T00:58:44+05:30PUBLISHEDhitopcat2 भी उनकी तस्वीरों की प्रशंसक थी. सब चाहते थे कि वो बिमल दा से तस्वीरें खिंचाएं.

कैमरे के प्रति इसी प्यार ने उन्हें फ़िल्मकार बना गया.

'मधुमती की कई नकल बनीं'

बिमल रॉय

इमेज स्रोत, Rinki Bhattacharya

इमेज कैप्शन, रिंकी भट्टाचार्य ने अपने पिता बिमल रॉय पर किताब भी लिखी.

रिंकी बताती हैं, ''पिताजी की सोच समय से आगे की थी. मधुमती से प्रेरित होकर आज तक फ़िल्में बन रही हैं. STYअमिताभ नहीं, ऋषि कपूर का फैन हूं: रणबीर कपूरअमिताभ नहीं, ऋषि कपूर का फैन हूं: रणबीर कपूरपूरी दुनिया जिस अभिनेता की दीवानी है, रणबीर कपूर को उससे अच्छा कोई और लगता है. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे अमिताभ बच्चन नहीं, बल्कि ऋषि कपूर के फैन हैं. 2013-09-23T17:22:56+05:302013-09-24T07:21:12+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की कर्ज़ और फ़राह ख़ान की ओम शांति ओम उसी पर आधारित थीं.

पिताजी ने STYदिलीप कुमार का जन्मदिन और पेशावर में कटादिलीप कुमार का जन्मदिन और पेशावर में कटादिलीप कुमार का जन्मदिन पर पाकिस्तान में उनके जन्मस्थान पेशावर में भी केट काटा गया. फ़ोन पर मौजूद थीं सायरा बानो और साथ में दिलीप कुमार. वहीदा रहमान ने भी फ़ोन पर दिलीप साबह से जु़ड़ी यादें बाँटी.2013-12-11T16:55:13+05:302013-12-11T20:19:10+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को लेकर देवदास बनाई.''

वह कहती हैं कि बाद में संजय लीला भंसाली ने भी देवदास बनाई, लेकिन वो 'देवदास' की ट्रेजेडी नहीं समझ पाए. शाहरुख़ ख़ान तो इस किरदार के दर्द को समझ ही नहीं सके.

'सिगरेट के धुएं सा शांत'

रिंकी कहती हैं, ''बिमल रॉय ज़्यादा बोलते नहीं थे. फ़िल्म हिट होने पर भी कोई पार्टी वगैरह नहीं रखते थे. वो फ़िल्मकार थे लेकिन अपने बच्चों को फ़िल्म से दूर रखते थे.

(बिमल रॉय की बेटी रिंकी भट्टाचार्य ने बीबीसी से उनकी यादें बांटीं)

इमेज स्रोत, Rinki Bhattacharya

इमेज कैप्शन, (बिमल रॉय की बेटी रिंकी भट्टाचार्य ने बीबीसी से उनकी यादें बांटीं)

वह बहुत सिगरेट पीते थे और इसी वजह से सिर्फ़ 56 साल की उम्र में कैंसर से उनकी मौत हो गई.

सिगरेट ने एक महान फ़िल्मकार को हमसे हमेशा के लिए छीन लिया.''

'ऑस्कर लाते भारत के लिए'

(मुंबई में बिमल रॉय पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ)
इमेज कैप्शन, (मुंबई में बिमल रॉय पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ)

बीबीसी से बातचीत में रिंकी ने बताया, ''अपने अंतिम दिनों में बाबूजी एक फ़िल्म पर काम कर रहे थे. जो कुंभ मेले पर आधारित थी. फ़िल्म की शूटिंग भी हुई. गुलज़ार इसका हिस्सा थे. अगर यह फ़िल्म बनती, तो भारत का पहला ऑस्कर भी बिमल रॉय ही लाते.''

''पर बाबूजी का सम्मान भारत सरकार कभी नहीं किया. उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला. उनको जो प्यार और सत्कार मिला वो उनके दर्शकों से ही मिला.''

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>