यशराज ने कपिल शर्मा को किया बाहर

एकता कपूर, कपिल शर्मा, सनी लियोनी

इमेज स्रोत, Hoture Images

कॉमेडियन कपिल शर्मा को यशराज स्टूडियो ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

बड़े ज़ोर-शोर से कपिल शर्मा के साथ फ़िल्म बनाने के ऐलान के बाद यशराज बैनर ने मीडिया को भेजे एक बयान में कहा कि "कपिल शर्मा अब यशराज प्रोडक्शन की फ़िल्म बैंक-चोर में काम नहीं कर रहे हैं. फ़िल्म अब उनके बिना ही बनेगी."

STYक्या फीका पड़ गया कपिल शर्मा का रंगक्या फीका पड़ गया कपिल शर्मा का रंगअपनी 'कॉमेडी नाईट्स' से लोगों का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा की टीवी पर लोकप्रियता लगातार कम हो रही है. तो फिर किस शो ने मारी बाज़ी. यहां जानिए.2014-05-02T14:12:09+05:302014-05-03T12:19:58+05:30PUBLISHEDhitopcat2

बीते दिनों यशराज बैनर ने कपिल शर्मा के साथ ये फ़िल्म बनाने का ऐलान किया था.

तब STY'कॉमेडी नाइट्स' के बंदी'कॉमेडी नाइट्स' के बंदीकौन बना कपिल शर्मा के शो पर बंदी, नेस वाडिया और प्रीती ज़िंटा के केस में क्या होगा आज और अभिनेत्री रेखा किस हीरोइन के साथ करेंगी काम. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-06-20T11:50:21+05:302014-06-20T12:50:17+05:302014-06-20T12:50:17+05:302014-06-20T13:48:44+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने कलर्स चैनल से अनुरोध किया था कि फ़िल्म के चलते वो अपने कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को ज़्यादा टाइम नहीं दे पाएंगे इसलिए इस शो को बंद करने की भी बातें हो रहीं थीं.

लेकिन अब अचानक यशराज के इस ऐलान के बाद कपिल की बॉलीवुड एंट्री पर सवाल खड़ा हो गया है. यशराज बैनर ने कपिल के साथ काम ना करने की कोई वजह नहीं बताई.

श्रद्धा कपूर का बहिष्कार

श्रद्धा कपूर, अली असगर

इमेज स्रोत, Colors

प्रेस फ़ोटोग्राफ़र्स ने अभिनेत्री STYफ़ेसबुक ने मुझे बनाया हीरोइन: श्रद्धाफ़ेसबुक ने मुझे बनाया हीरोइन: श्रद्धाश्रद्धा कपूर अपनी पहचान का श्रेय फ़ेसबुक को देती हैं, इंडस्ट्री में किसी गॉडफ़ादर को नहीं. उधर, शाहरुख को फ्रांस का सबसे बड़ा सम्मान मिला है. पढ़ें मुंबई डायरी.2014-07-02T10:28:56+05:302014-07-02T12:31:07+05:302014-07-02T12:31:07+05:302014-07-02T12:31:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2 का बहिष्कार कर दिया है. हाल ही में फ़िल्म 'एक विलेन' की सक्सेस पार्टी का आयोजन हुआ तो किसी भी फ़ोटोग्राफ़र ने श्रद्धा कपूर की फ़ोटो नहीं खींची.

फ़िल्म के कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख ने जब इसकी वजह जाननी चाही तो फ़ोटोग्राफ़र्स ने जवाब दिया कि वो श्रद्धा कपूर का बहिष्कार कर रहे हैं और उनकी कोई फ़ोटो नहीं खींची जाएगी.

फ़ोटोग्राफ़र्स को श्रद्धा कपूर के 'रवैये' से शिक़ायत है. उनके मुताबिक़ फ़िल्म के तमाम इवेंट्स में बाक़ी कलाकारों ने तो पूरा सहयोग दिया लेकिन श्रद्धा कपूर ने हर बार अपने फ़ोटो खिंचवाने में ना नुकुर की और अड़ियल रवैया दिखाया.

बिग बी जाएंगे ब्राज़ील!

अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन

इमेज स्रोत, pr

ख़बरों के मुताबिक़ अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने पिता STY‘अमिताभ आज भी मुझे नर्वस कर देते हैं’‘अमिताभ आज भी मुझे नर्वस कर देते हैं’बड़े बच्चन के सामने किसी का भी नर्वस हो जाना स्वाभाविक है. साथी कलाकारों की तो कोई बात नहीं, लेकिन निर्देशक ही घबरा जाए तो काम कैसे चलेगा.2014-06-12T16:43:04+05:302014-06-12T19:21:05+05:302014-06-12T19:21:05+05:302014-06-12T19:21:05+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को साथ लेकर फ़ीफ़ा विश्व कप के सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल मैच देखने ब्राज़ील जाएंगे.

अभिषेक बच्चन फ़ुटबॉल के ज़बरदस्त प्रशंसक हैं और इंग्लिश प्रीमियर लीग को फ़ॉलो करते हैं. अमिताभ और अभिषेक इस ट्रिप के लिए बेहद उत्साहित हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>