पेस-रिया के झगड़े में गौरी ख़ान की भूमिका

लिएंडर पेस, रिया पिल्लई

टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस के निजी जीवन में एक के बाद 'वॉली और स्मैश' का सिलसिला चल रहा है.

नौ साल की शादीशुदा ज़िंदगी के बाद उनका अपनी पत्नी रिया पिल्लई से झगड़ा इस कदर बढ़ गया है कि दोनों एक दूसरे पर रोज़ नए-नए आरोप लगा रहे हैं.

STYज़ोया ने सोनाली को मारा थप्पड़!ज़ोया ने सोनाली को मारा थप्पड़!फ़िल्म 'द एक्सपोज़' की दोनों हीरोइनों ज़ोया अफ़रोज़ और सोनाली राउत के बीच कहां चले थप्पड़, मल्लिका शेरावत किस फ़िल्म में करेंगी 'आइटम' नंबर पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-05-07T11:48:48+05:302014-05-07T12:28:52+05:30PUBLISHEDhitopcat2

दरअसल मतभेद के बाद अब दोनों ही अपनी आठ साल की बेटी अयाना की कस्टडी अपने पास रखना चाहते हैं.

बीते दिनों रिया पिल्लई ने STYपापा का फ़ोन आया कि अभी और ग्रैंड स्लैम जीतने हैं: पेसपापा का फ़ोन आया कि अभी और ग्रैंड स्लैम जीतने हैं: पेस40 की उम्र में लिएंडर पेस को यूस ओपन जीते कुछ घंटे ही हुए हैं लेकिन उनके पिता का फ़ोन आ चुका है कि कल से ही आगे के लिए मेहनत शुरू कर दो. ओलंपिक में पिछले साल जो हुआ उसका पेस को अफ़सोस है. पढ़िए जीत के बाद पेस से बीबीसी की ख़ास बातचीत.2013-09-09T07:34:44+05:302013-09-09T08:41:09+05:30PUBLISHEDhitopcat2 पर आरोप लगाया कि उन्हें लिएंडर ने घर पर ही लॉक कर दिया.

रिया ने कथित तौर पर सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान की पत्नी और अपनी दोस्त गौरी ख़ान को मदद के लिए बुलाया, तब गौरी अपने पांच बॉडीगार्ड्स के साथ उनके घर पहुंची और उन्हें छुड़ाया.

PGLपेस: सबसे उम्रदराज़ ग्रैंड स्लैम विजेतापेस: सबसे उम्रदराज़ ग्रैंड स्लैम विजेताभारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक ने यूस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष डबल्स खिताब जीता है. 40 साल के पेस ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे बड़ी उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. 2013-09-09T02:55:19+05:302013-09-09T07:15:44+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इस घटना के बाद रिया ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में लिएंडर के ख़िलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई. फ़िलहाल रिया ने कोर्ट में अपनी बेटी की कस्टडी के लिए पेस पर केस दर्ज किया है.

वहीं लिएंडर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनकी पत्नी रिया के ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैये की वजह से वो अपनी बेटी को रिया के पास नहीं रख सकते. लिएंडर के मुताबिक़, "मैं अपनी बेटी की देखभाल बेहतर तरीक़े से कर सकता हूं."

लिएंडर जल्द ही शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

रानी की नौकरी ?

रानी मुखर्जी
इमेज कैप्शन, रानी मुखर्जी, यशराज बैनर में कोई ऊंचा ओहदा संभाल सकती हैं.

लंबे समय से फ़िल्मों के मामले में बेरोज़गार चल रहीं STYरानी मुखर्जी की दावत में नहीं आईं बहन काजोलरानी मुखर्जी की दावत में नहीं आईं बहन काजोलरानी मुखर्जी की शादी के बाद हुए समारोह में उनकी बहन काजोल और तनीषा मुखर्जी नदारद रहीं और कहां पर प्रियंका चोपड़ा जा टकराईं ब्रिटनी स्पियर्स से. ख़बरें मुंबई डायरी में. 2014-05-06T11:18:34+05:302014-05-06T12:27:32+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की नौकरी का ज़िम्मा उनके ताज़ातरीन पति आदित्य चोपड़ा ने उठा लिया है.

मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ आदित्य, यशराज फ़िल्म्स में रानी को किसी ऊंचे ओहदे पर बिठाने की तैयारी कर रहे हैं.

STYजब जीतेंद्र-हेमा के बीच आ गए धर्मेंद्रजब जीतेंद्र-हेमा के बीच आ गए धर्मेंद्रआदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने चुपके से इटली में ब्याह रचा लिया. एक नज़र बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही शादियों पर जो बेहद गुपचुप तरीक़े से हुईं और बाद में लोगों को जिनके बारे में पता लगा.2014-04-23T13:23:12+05:302014-04-24T10:04:06+05:30PUBLISHEDhitopcat2

रानी का काम होगा यशराज बैनर के तले बनने वाली फ़िल्मों की कहानियों की क्वालिटी जांचना और फिर उन्हें अप्रूव करना. साथ ही वो इस बैनर में काम करने वाले नए टैलेंट को भी आंकेंगी.

रानी मुखर्जी के पास अरसे से कोई फ़िल्म ही नहीं है. वो पिछले साल रिलीज़ हुई फ़िल्म 'बॉम्बे टॉकीज़' के एक छोटे हिस्से में दिखी थीं. उससे पहले उनकी फ़िल्म 'अइय्या' रिलीज़ हुई थी जो सुपरफ़्लॉप हो गई थी.

श्रीसंत की 'करियर फ़िक्सिंग'

भरी जवानी में क्रिकेट से दूर क्रिकेटर STYश्रीसंत: खेल से ज़्यादा तेवरों ने दी सुर्ख़ियाँश्रीसंत: खेल से ज़्यादा तेवरों ने दी सुर्ख़ियाँबीसीसीआई ने आईपीएल के स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में श्रीसंत, अंकीत चह्वाण और अजीत चंडीला को निलंबित कर दिया है. इनमें जहाँ श्रीसंत हमेशा विवादों से घिरे रहे हैं, चह्वाण और चंडीला दोनों रणजी खिलाड़ी हैं.2013-05-16T10:34:21+05:302013-05-16T13:05:47+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने अब अपने लिए नया करियर तलाश कर लिया है.STYक्रिकेट इस वक्त बुरी तरह से शर्मसार हैक्रिकेट इस वक्त बुरी तरह से शर्मसार हैऐसे देश में जहां क्रिकेट के लिए दीवानापन रहा है, वहां स्पॉट फिक्सिंग के नए विवाद ने क्रिकेट को दोराहे पर ला खड़ा कर दिया है. बीबीसी के शकील अख्तर का आकलन पढिए.2013-05-19T20:17:45+05:302013-05-20T11:49:03+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के आरोप में क्रिकेट से दूर श्रीसंत अब संगीत में अपना करियर फ़िक्स करते नज़र आएंगे.

वो एक तमिल और तेलुगु भाषा में बनने वाली फ़िल्म के लिए संगीत देने की तैयारी कर रहे हैं. गिटार बजाने के शौक़ीन श्रीसंत इस फ़िल्म के गाने भी लिखेंगे.

इसके अलावा वो आजकल रियलिटी टीवी शो 'झलक दिखला जा' की तैयारियों में व्यस्त हैं.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)