ज़ोया ने सोनाली को मारा थप्पड़!

हिमेश रेशमिया की फ़िल्म 'द एक्सपोज़' की दोनों हीरोइनों ज़ोया अफ़रोज़ और सोनाली राउत के बीच कथित तौर पर थप्पड़ों की झड़ी लग गई.
ख़बरों के मुताबिक़ ये दोनों हीरोइनें फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान एक टेलीविज़न शो के सेट के बाहर आपस में भिड़ गईं.
दरअसल फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दोनों पहले भी भिड़ चुकी थीं. फिर किसी तरह दोनों को शांत कराया गया था.
लेकिन जब फ़िल्म के प्रमोशन के लिए दोनों एक टीवी शो में गईं तो ब्रेक के दौरान सोनाली ने ज़ोया को मेकअप वैन में जाकर कहा कि वो उनसे तमीज़ से पेश आए नहीं तो वो उन्हें थप्पड़ मार देंगी.
इतना सुनते ही ज़ोया उठीं और कथित तौर पर सोनाली को चांटा रसीद कर दिया. जिसके जवाब में सोनाली ने भी उनसे मारपीट की.
बीच बचाव करने की फ़िल्म के हीरो हिमेश रेशमिया की कोशिशें भी कामयाब नहीं रहीं.
मल्लिका शेरावत का आइटम डांस

इमेज स्रोत, Life Ok
मल्लिका शेरावत की आने वाली फ़िल्म है ‘डर्टी पॉलिटिक्स’, ये फ़िल्म राजस्थान के भंवरी देवी केस पर आधारित है.
दर्शकों को इस फ़िल्म की ओर आकर्षित करने के लिए मल्लिका इस फ़िल्म में एक ख़ास आइटम नंबर कर रही हैं.
फ़िल्म के निर्माता निर्देशक के सी बोकाड़िया का कहना है कि ये मल्लिका का ही सुझाव था कि वो 'डर्टी पॉलिटिक्स' में एक भड़कीला आइटम डांस करना चाहती हैं क्योंकि फ़िल्म थोड़ी गंभीर किस्म की है.
पिछले कुछ दिनों में आई राजनीतिक फ़िल्मों की बात की जाए तो व्यापार के दृष्टिकोण से इन फ़िल्मों का कारोबार कम ही रहा है.
जॉन, अभिषेक और अनिल की तिकड़ी

इमेज स्रोत, dharma productions
निर्माता संजय गुप्ता की फ़िल्म 'खोटे सिक्के' के लिए , अभिषेक बच्चन और अनिल कपूर को चुना गया है.
'दोस्ताना' में जॉन और अभिषेक ने दर्शकों को हंसाया था लेकिन यहां ये दोनों एक्शन करते नज़र आएंगे.
अभी तक इन तीनों की भूमिका के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ख़बरों के मुताबिक़ इन तीनों ने किरदारों पर काम करना शुरू कर दिया है.
फ़िल्म का अस्थायी नाम 'खोटे सिक्के' रखा गया है और इस फ़िल्म की शूटिंग साल 2015 के मध्य में शुरू हो जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












