अभिषेक ने ख़रीदी कबड्डी टीम तो क्या बोले बिग बी?

इमेज स्रोत, hoture images
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
आईपीएल का सीज़न शुरू हो चुका है और खिलाड़ियों के साथ साथ कई फ़िल्मी सितारे भी इस प्रतियोगिता की शोभा बढ़ा रहे हैं.
आईपीएल की सफलता को देखकर कई लोग अब ऐसी ही प्रतियोगिता अन्य खेलों में कराने की कोशिश कर रहे हैं.
आईपीएल के तर्ज पर ही अब फुटबॉल और कबड्डी में भी इसी तरह की प्रतियोगिता देखने को मिलेगी.
आईपीएल की तरह ही इसमें भी फ़िल्मी सितारों का दबदबा दिखेगा.
कब्बडी लीग की हाल ही में टीमों की बिक्री हुई जिसमें से जयपुर की टीम को ख़रीदा अभिनेता अभिषेक बच्चन ने.
कबड्डी लीग के संवाददाता सम्मलेन में बीबीसी ने उनसे बातचीत की.
खेलों के ऊपर फ़िल्म

इमेज स्रोत, AFP
अभिषेक बच्चन बाइक चलाने के आलावा खेलों में भी अच्छी खासी रुचि रखते हैं.
'धूम' फ्रैंचाइज़ी की सारी फ़िल्मों में अभिषेल बाइक चलते हुए दिखते हैं पर क्या वो एक निर्माता के तौर पर कोई खेल से जुड़ी कोई फ़िल्म बनाना चाहेंगे?
इस बात पर अभिषेक ने कहा, "जी बिल्कुल! ये मेरा सपना है कि मैं एक ऐसी फ़िल्म बनाऊं जो खेलों से जुड़ी हो. मुझे लगता है कि ये काम अमरीका बहुत ही अच्छे और नायाब तरीके से करता है. वो फ़िल्मों के ज़रिए अपने खेलों को बढ़ावा देता है."
वो आगे कहते हैं, "मैं ये मानता हूं कि हमनें अभी तक खेलों से सम्बंधित ज़्यादा फ़िल्में नहीं बनाई हैं और हम अभी तक उस स्तर पर नहीं पुहंचे हैं. ऐसी फ़िल्में सिर्फ़ खेलों के ही बारे में नहीं होती, ये होती हैं इंसान के आत्मविश्वास के बारे में जिसे देखकर लोगों की दिलचस्पी उस खेल के प्रति बढ़ जाती है."
उनके पिता अमिताभ बच्चन इस सबसे कितने ख़ुश हैं?
इस सवाल पर अभिषेक ने कहा, "जब मैंने उनसे कहा कि मैं कबड्डी टीम खरीदने वाला हूं तो वो बहुत ख़ुश हुए. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और कहा कि मुझे तुम पर बहुत गर्व है."
दूसरा बच्चा और हॉउसफ़ुल 3

इमेज स्रोत, Getty
बॉलीवुड के अफवाहों के बाज़ार में सबसे ताज़ा ये अफ़वाह उड़ रही है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अब अपने पहले बच्चे 'अराध्या' के बाद दूसरे बच्चे के बारे में सोच रहे हैं.
इस पर जब हमने अभिषेक बच्चन की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होनें कहा, "मैं ऐसी खबरें नहीं पढ़ता. मेरे लिए सबसे ज़रूरी है मेरा काम और बस मैं वही करता हूं. मुझे बस अपने काम की फ़िक्र है और मुझे किसी और चीज़ से कोई लेना देना नहीं है."
साजिद खान अपनी कॉमेडी फ़िल्म 'हाउसफुल' का दूसरा सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने इसके लिए अभिषेक बच्चन को साइन कर लिया है.
अभिषेक बच्चन ने इस पर सफाई देते हुए कहा, "देखिए मैंने अभी सिर्फ़ हामी भरी है. वो लोग अभी फ़िल्म की कहानी लिखने में व्यस्त हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि सब सही रहे. अभी मैं इस बारे में ज़्यादा नहीं बात कर सकता कोई फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट और इस बनाने में कतना समय लगेगा, इन सब पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है."
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</italic></bold>












