ऐश्वर्या राय को वज़न कम करने की हिदायत

ऐश्वर्या राय बच्चन

इमेज स्रोत, AFP

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन मां बनने के बाद से फ़िल्मों में नज़र नहीं आई हैं. हालांकि उनके पास फ़िल्मों के कई प्रस्ताव हैं.

एड गुरू प्रह्लाद कक्कड़ भी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या को लेकर एक फ़िल्म बनाना चाहते हैं लेकिन वो चाहते हैं कि पहले ऐश्वर्या अपना वज़न कम करें.

फ़िल्म की कहानी दक्षिण अफ़्रीक़ा में सेट है और इसमें ऐश्वर्या राय को एक 21 साल की लड़की का रोल अदा करना है.

प्रह्लाद मानते हैं कि उन्हें फ़िल्म बनाने की जल्दी नहीं है और वो इसे तभी बनाना शुरू करेंगे जब ऐश्वर्या अपना वज़न कम कर लेंगीं.

सनी का कैफ़े

सनी देओल
इमेज कैप्शन, सनी देओल, एक कैफ़े खोलने की योजना बना रहे हैं.

मुंबई में अभिनेता सनी देओल अपने दफ़्तर के नीचे एक कैफ़े खोलना चाहते हैं.

दरअसल ये जगह बेहद प्राइम लोकेशन पर है और इसे ख़रीदने के लिए सनी के पास कई लोग अपने प्रस्ताव भेज रहे हैं लेकिन सनी इसमें अपने मेहमानों और दफ़्तर के कर्मचारियों के लिए एक कैफ़े खोलना चाहते हैं.

इसमें वो एक थिएटर भी खोलना चाहते हैं और एक डबिंग स्टूडियो खोलने की भी उनकी योजना है.

'गुलाब गैंग' पर केस

अनुभव सिन्हा की फ़िल्म 'गुलाब गैंग' पर एक केस दायर किया गया है. चर्चित गुलाबी गैंग की नेता संपत पाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में केस दायर किया है. उनका कहना है कि फ़िल्म उनकी निजी ज़िंदगी पर आधारित है और इसके लिए फ़िल्मकार ने उनसे कोई अनुमति नहीं ली है.

फ़िल्म इसी सप्ताह रिलीज़ होनी है और ऐशे में अगर अदालत का फ़ैसला इसके ख़िलाफ़ गया तो फ़िल्म की रिलीज़ खटाई में पड़ सकती है. इसमें माधुरी दीक्षित और जूही चावला की अहम भूमिका है.

'गुलाब गैंग'

इमेज स्रोत, Gulab Gang

फ़िल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि संपत का ये आरोप बिलकुल ग़लत है और फ़िल्म का उनकी निजी ज़िंदगी से कोई लेना-देना नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए य<link type="page"><caption> हां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>