रानी मुखर्जी की दावत में नहीं आईं बहन काजोल

रानी मुखर्जी, काजोल

इटली में गुपचुप तरीके से शादी रचाने के बाद पिछले दिनों आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने अपने क़रीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया.

STYहो गई रानी की शादी!हो गई रानी की शादी!कहां हुई रानी मुखर्जी की शादी, सलमान ख़ान कहां बने टीचर और रणबीर और दीपिका फिर दिखेंगे एक साथ. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-04-22T11:13:28+05:302014-04-22T13:26:22+05:30PUBLISHEDhitopcat2

पार्टी उनके जुहू स्थित बंगले में हुई. पार्टी से पहले चोपड़ा परिवार ने अपने बंगले की दीवारों को और ऊंचा करवा दिया ताकि मीडिया इस समारोह के फ़ोटो न ले सके.

इस पार्टी में किरण और अनुपम खेर, करण जौहर और उनकी मां हीरू जौहर, गायक नितिन मुकेश और रानी का परिवार शामिल हुआ.

STYजब जीतेंद्र-हेमा के बीच आ गए धर्मेंद्रजब जीतेंद्र-हेमा के बीच आ गए धर्मेंद्रआदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने चुपके से इटली में ब्याह रचा लिया. एक नज़र बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही शादियों पर जो बेहद गुपचुप तरीक़े से हुईं और बाद में लोगों को जिनके बारे में पता लगा.2014-04-23T13:23:12+05:302014-04-24T10:04:06+05:30PUBLISHEDhitopcat2

लेकिन हैरत की बात तो ये रही कि रानी की कज़िन काजोल और तनीषा मुखर्जी इस पार्टी से नदारद रहीं.

इसके अलावा शाहरुख़ और आमिर जैसे सितारे जो रानी और आदित्य के क़रीबी दोस्त हैं, वो भी इस पार्टी में नहीं दिखे.

ब्रिटनी-प्रियंका की मुलाक़ात

ब्रिटनी स्पियर्स, प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, AP

हाल ही में PGLप्रियंका और सोनाक्षी का दोस्तानाप्रियंका और सोनाक्षी का दोस्तानाप्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा की मुलाक़ात, बिग बी संग किसने लगाए ठुमके, बॉलीवुड के स्टाइलिश कलाकार और कहां दिखीं ऐश्वर्या राय बच्चन. देखिए तस्वीरें. 2014-03-11T14:06:40+05:302014-03-11T19:23:28+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की मुलाक़ात हो गई अमरीकी पॉप स्टार ब्रिटनी स्पियर्स से.

दरअसल प्रियंका अपने तीसरे सिंगल को प्रमोट करने अमरीका के लास वेगास शहर पहुंची थीं.

वहां उन्होंने ब्रिटनी स्पियर्स को देखा तो अपने रोमांच को काबू में ना रख सकीं और उनसे मिलने पहुंच गईं. ब्रिटनी ने बड़ी गर्मजोशी से प्रियंका से मुलाक़ात की.

'एक्जॉटिक' और 'इन माय सिटी' जैसे अपने दो सिंगल रिलीज़ करने के बाद प्रियंका ने हाल ही में अपनी तीसरा सिंगल 'आई कांट मेक यू लव मी' जारी किया.

इस गाने का वीडियो भी यूट्यूब पर जारी हो चुका है जिसे 13 लाख हिट मिल चुके हैं.

हालांकि प्रियंका को बतौर गायक मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई है. तारीफ़ के साथ-साथ उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है.

कई लोग उनके एक्सेंट (उच्चारण) को बेहद बनावटी क़रार दे रहे हैं.

फिर चला स्पाइडरमैन का जादू

बीते शुक्रवार भारत में रिलीज़ हुई हॉलीवुड की STY'स्पाइडरमैन' बिछाएगा भारत में फिर से अपना जाल'स्पाइडरमैन' बिछाएगा भारत में फिर से अपना जालदो साल पहले आई 'द अमेज़िंग स्पाइडरमैन' की अगली कड़ी भारत में रिलीज़ होने वाली है. ब्रिटेन में रिलीज़ होने के बाद फ़िल्म कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. कौन कौन निभा रहा है मुख्य किरदार?2014-04-30T18:05:07+05:302014-05-01T08:40:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को दर्शकों की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

बॉक्स ऑफ़िस विशेषज्ञों के मुताबिक़ फ़िल्म ने पहले तीन दिनों में करीब 41 करोड़ रुपए का कारोबार किया.

पहले तीन दिनों की कमाई के लिहाज़ से 'स्पाइडरमैन' भारत में साल 2014 की तीसरे नंबर की हिट फ़िल्म बन गई है.

इससे पहले तीन दिनों में इससे ज़्यादा कमाई सिर्फ़ सलमान ख़ान की 'जय हो' और प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह की 'गुंडे' ने की थी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं)</bold>