16 घंटे भूखी रहीं प्रियंका चोपड़ा!

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, AFP

कम समय होने के बावजूद काम को जल्दी पूरा कर लेना कोई बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से सीखे.

हाल ही में उन्होनें अपनी 'मैरी कॉम' टीम के साथ 16 घंटे बिना कुछ खाए पीए धर्मशाला में शूट ख़त्म किया.

(<link type="page"><caption> ...तो अब तक मेरी शादी हो गई होतीः प्रियंका चोपड़ा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/10/131021_priyanka_krish_3_sk.shtml" platform="highweb"/></link>)

उन्होनें अपने क्रू के साथ इस दौरान न तो लंच किया और न ही डिनर.

अधिकारियों से सिर्फ़ एक दिन की इजाज़त और भारी बारिश ने फ़िल्म 'मैरी कॉम' की पूरी टीम को ये दृश्य एक ही दिन में फ़िल्माने के लिए विवश कर दिया.

'मैरी कॉम' पर बन रही इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा मैरी कॉम की ही भूमिका निभा रही हैं और वो इसके लिए काफ़ी डाइटिंग भी कर रही हैं.

25 दिसंबर को नहीं भिड़ेंगे आमिर-रणबीर

आमिर खान और रणबीर कपूर

'पीके' और 'बॉम्बे वेलवेट' को साल की दो सबसे बड़ी फ़िल्म्स माना जा रहा है. दोनों ही फ़िल्मों के निर्माता साल के अंत में दिसंबर की 25 तारीख़ को इन फ़िल्मों को रिलीज़ करना चाहते हैं.

(<link type="page"><caption> क्यों नहीं होगी आमिर की 'पीके' जून में रिलीज़?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/03/140307_aamir_pk_rajkumar_hirani_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)

लेकिन दोनों ही बड़े बजट फ़िल्में हैं और इसी के चलते ऐसी ख़बरें आ रहीं हैं कि 'पीके' के निर्माताओं ने अपनी फ़िल्म को 'बॉम्बे वेलवेट' से एक हफ़्ता पहले रिलीज़ करने का फ़ैसला लिया है.

'पीके' में मुख्य भूमिका में हैं अभिनेता आमिर ख़ान और 'बॉम्बे वेलवेट' में दिखेंगे रणबीर कपूर.

मुज़्ज़फर अली

इमेज स्रोत, Muzaffar Ali

'रूमी' की कविताओं पर फ़िल्म

फैशन डिज़ाइनर, कवि और फ़िल्ममेकर मुज़्ज़फ़र अली मशहूर कवि 'रूमी' की कविताओं पर फ़िल्म बनाने की सोच रहे हैं.

उन्होंने पहले फ़िल्म 'उमराव जान' और 'गबन' जैसी फ़िल्मों में निर्माता और निर्देशक की भूमिका निभाई है.

उनके बेटे शाद अली भी एक फ़िल्म निर्देशक हैं और उन्होनें साथिया, बंटी और बबली और झूम बराबर झूम जैसी फ़िल्मों का निर्देशन किया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>