राष्ट्रीय पुरस्कार: शिप ऑफ थीसियस सर्वश्रेष्ठ फिल्म

शिप ऑफ थीसियस

इमेज स्रोत, shipoftheseus

भारत सरकार ने बुधवार को 61वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा की. आनंद गांधी निर्देशित फ़िल्म 'शिप ऑफ़ थीसियस' को साल 2013 की सर्वेश्रेष्ठ फ़िल्म और हंसल मेहता को हिन्दी फ़िल्म 'शाहिद' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है.

'शाहिद' के लिए ही अभिनेता राजकुमार राव को सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए संयुक्त रूप पुरस्कार दिया गया है. राजकुमार को सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मलयाली अभिनेता सूरज वेंजारामूदू के साथ संयुक्त रूप से दिया गया है.

राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित 'भाग मिल्खा भाग' को साल 2013 की सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फ़िल्म का पुरस्कार दिया गया है.

'जॉली एलएलबी' में सौरभ शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है.

सामाजिक मसलों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मराठी फिल्म 'तुह्या धर्म कोंचा' को दिया गया है, जबकि सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार हिन्दी फ़िल्म 'काफल' को मिला है.

साल 2013 की सामाजिक मसलों पर सर्वश्रेष्ठ ग़ैर-फ़ीचर फ़िल्म का पुरस्कार हिन्दी फ़िल्म 'गुलाब गैंग' को मिला है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>