'क्वीन' की कहानी पर पहले भी बन चुकी है फिल्म!

इमेज स्रोत, viacom 18

दर्शकों और फ़िल्म आलोचकों से ज़बरदस्त तारीफ़ें और बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता बटोरने वाली फ़िल्म 'क्वीन' को लेकर एक नया विवाद सामने आया है.

एक अंग्रेज़ी अख़बार में छपी ख़बर के मुताबिक़ क्वीन की कहानी अभिज्ञान झा नाम के एक शख़्स की है और इस पर पहले ही फ़िल्म बन चुकी है.

रिपोर्ट के अनुसार इस कहानी पर फिर 'ज़िंदगी' नाम की फ़िल्म बनी थी जिसमें मिलिंद सोमन और गुल पनाग ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

अब नज़रें इस बात पर टिकी हैं क्या अभिज्ञान झा किसी तरह की क़ानूनी मदद लेते हैं या नहीं. फ़िल्म ‘क्वीन’ का निर्देशन विकास बहल ने किया था और कंगना रानाउत को इस फ़िल्म से बहुत तारीफ़ मिली.

केबीसी का शूट शुरू

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर केबीसी के प्रोमो शूट की जानकारी दी.
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर केबीसी के प्रोमो शूट की जानकारी दी.

अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय टीवी रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीरीज़ के आठवें संस्करण के लिए शूटिंग शुरू कर दी है.

'कौन बनेगा करोड़पति' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय टीवी शो 'हू वांट्स टू बी ए मिलिअनेयर' का भारतीय रूपांतरण है. अमिताभ केबीसी के छह संस्करणों की मेज़बानी कर चुके हैं. सिर्फ़ तीसरे संस्करण के मेजबान शाहरुख ख़ान रहे थे.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर रविवार को लिखा, "सुबह सुबह केबीसी के आठवें संस्करण का प्रोमो शूट पूरा किया."

सत्यजीत रे की 'महानगर' फिर पर्दे पर

सत्यजीत रे की फ़िल्म 'महानगर' ने सिल्वर बियर अवॉर्ड जीता था.
इमेज कैप्शन, सत्यजीत रे की फ़िल्म 'महानगर' ने सिल्वर बियर अवॉर्ड जीता था.

फ़िल्मकार सत्यजीत रे की बांग्ला क्लासिक महानगर 18 अप्रैल को भारत के चार महानगरों समेत बेंगलुरू, अहमदाबाद और पुणे में रिलीज़ होगी.

इस फ़िल्म को डिजिटल तकनीक की मदद से संरक्षित किया गया है.

1963 में आई यह फ़िल्म इस बार अंग्रज़ी सब-टाइटल के साथ प्रदर्शित की जाएगी.

ब्रिटिश फ़िल्म संस्थान ने पिछले साल इस फ़िल्म की 50वीं सालगिरह के मौक़े पर इसके संरक्षित संस्करण को प्रदर्शित किया था.

नरेंद्रनाथ मित्रा की कहानी पर आधारित महानगर ने 1964 में आयोजित बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में सिल्वर बियर पुरस्कार जीता था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>