कैटरीना के चलते रणबीर को नए घर की तलाश!

रणबीर कपूर और कटरीना

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर अपने लिए नया घर तलाश रहे हैं.

ख़बरों की मानें तो उनके पिता ऋषि कपूर को रणबीर कपूर का अपनी कथित गर्लफ्रेड कटरीना कैफ के साथ उनका घर पर आना पसंद नहीं हैं. शायद इसीलिए रणबीर को नए आशियाने की तलाश है.

(<link type="page"><caption> रणबीर पर कटरीना की चुप्पी!</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/12/131209_mumbai_diary_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)

अब तक रणबीर अपने माता पिता ऋषि और नीतू के बांद्रा स्तिथ बंगले में रहते आए हैं.

मीडिया ख़बरों के अनुसार रणबीर बांद्रा से जुहू के बीच एक बड़े फ्लैट की तलाश में हैं. हाल ही में उन्हें कटरीना के साथ एक पार्टी पर भी देखा गया.

अभिषेक ने खरीदी कबड्डी टीम तो जॉन अब्राहम ने फुटबॉल

अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम

इमेज स्रोत, dharma productions

खेलों और बॉलीवुड का रिश्ता समय के साथ काफ़ी मज़बूत होता जा रहा है. फिर चाहे वो दो दिन बाद शुरू हो रहा आईपीएल हो या फिर 'कबड्डी' टूर्नामेंट.

(<link type="page"><caption> अक्षय कुमार को जॉन का 'जवाब'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/01/140109_mumbai_diary_john_akashaya_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)

हाल ही में आईपीएल की तर्ज पर ‘कबड्डी’ टूर्नामेंट का एलान हुआ जिसमें अभिषेक बच्चन ने जयपुर की टीम खरीदी.

इस मुकाबले में देश की आठ टीमें हिस्सा लेंगी और ये जुलाई में शुरु होगा.

(<link type="page"><caption> सुज़ैन-ऋतिक अलगाव पर क्या बोले अभिषेक बच्चन?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/12/131217_mumbai_diary_abhishek_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)

इसी तरह भारत में अब फुटबॉल लीग 'इंडियन सुपर लीग' भी शुरु होने वाली है.

इसमें मुंबई की टीम के मालिक बने हैं रणबीर कपूर, जॉन अब्राहम ने गुवाहाटी की टीम खरीदी तो सचिन तेंदुलकर ने कोची की फुटबॉल टीम को खरीदा.

शौक़ीन में नज़र आएंगी लीज़ा हेडेन

लीज़ा हेडेन

इमेज स्रोत, hoture images

इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'क्वीन' के बाद अब लीज़ा हेडेन दिखेंगी 'शौक़ीन' में.

फ़िल्म 'क्वीन' में विजयलक्ष्मी का किरदार निभाने वाली मॉडल और अदाकारा लीज़ा हेडेन जल्द ही दोबारा फ़िल्मी परदे पर नज़र आएंगी.

ख़बरें हैं कि लीज़ा हेडेन ने फ़िल्म 'शौक़ीन' में नर्गिस फाख़री की जगह ले ली है.

(<link type="page"><caption> सितारों की सेहत का राज़</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/04/140402_film_stars_fitness_diet_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)

इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं अभिनेता अक्षय कुमार और लीज़ा हेडेन उनकी गर्लफ्रेंड के किरदार में नज़र आएंगी.

ये फ़िल्म बासु चैटर्जी की फ़िल्म 'शौक़ीन' का रीमेक है जो साल 1982 में बनी थी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>