नरगिस और फ़्रीडा की 'बोल्ड' बातें

इमेज स्रोत, b
नरगिस फ़खरी और फ़्रीडा पिंटो की 'बोल्ड' बातों की वजह से 'कॉफ़ी विद करण' का समय बदलने पर विचार, बेटी सोनम कपूर के लिए कैसा लड़का चाहते हैं पिता अनिल कपूर और मल्लिका शेरावत को चुकानी पड़ी अपने 'नखरों' की क़ीमत. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.
मशहूर चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' के अगले एपिसोड का प्रसारण समय बदल सकता है. सामान्य तौर पर ये शो रात दस बजे प्रसारित होता है, लेकिन इसके अगले एपिसोड का प्रसारण रात 11 बजे होने की संभावना है.
इस एपिसोड में अभिनेत्री नरगिस फ़खरी और फ़्रीडा पिंटो साथ में आएंगी. करण जौहर की मेज़बानी वाले इस शो में नरगिस और फ़्रीडा दोनों ने ही इतनी 'बेबाकी' से बातें कीं कि इसे चैनल के अधिकारी प्राइम टाइम के लिए इस एपिसोड को ख़ासा बोल्ड मान रहे हैं इस वजह से इसका टाइम बदलने पर विचार चल रहा है.
शो पर मौजूद क्रू सदस्यों का कहना है कि ये एपिसोड, 'कॉफ़ी विद करण' का अब तक का सबसे 'बोल्ड' एपिसोड है.
सोनम के लिए पिता अनिल की पसंद

इमेज स्रोत, AFP
अपनी बेटी सोनम कपूर के लिए अनिल कपूर कैसा लड़का चाहेंगे ? इस सवाल के जवाब में उनका कहना है कि सोनम जिसे पसंद करेंगी वो उसे अपने दामाद के रूप में अपना लेंगे, लेकिन वो लड़का सोनम को बहुत प्यार करने वाला होना चाहिए. अनिल के मुताबिक़ वो पैसों को उतना महत्तव नहीं देते.
सोनम कपूर की आने वाली फ़िल्म है 'बेवक़ूफ़ियां' जिसमें ऋषि कपूर उनके पिता बने हैं जो उनके लिए पैसों वाला लड़का ढूंढ़ते हैं. फ़िल्म में सोनम के साथ आयुष्मान खुराना की भी मुख्य भूमिका है.
मल्लिका को चुकानी पड़ी 'क़ीमत'

इमेज स्रोत, Life Ok
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को अपने 'नखरों' की क़ीमत चुकानी पड़ी.
दरअसल उन्हें एक अमरीकी फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'अ लिटिल हेवन इन मी' के लिए कास्ट किया था, लेकिन सेट पर उनके 'नखरों' और 'गैर पेशेवर' रवैये से परेशान होकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
मल्लिका लंबे समय से बॉलीवुड से भी ग़ायब हैं. उनकी आख़िरी रिलीज़ थी साल 2012 की 'किस्मत, लव, पैसा, दिल्ली', जो बुरी तरह से फ़्लॉप हो गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












