फ़्लोरिडा में महफ़िल जमाने को तैयार बॉलीवुड

सैफ़ अली ख़ान, करीना कपूर

इस बार इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म एकेडमी पुरस्कार यानी 'आइफ़ा' का आयोजन अमरीका के फ़्लोरिडा के टैम्पा बे में हो रहा है. अप्रैल में होने वाले इस समारोह की जानकारी देने के लिए मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया. यहां अनिल कपूर, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित से लेकर प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे मौजूद रहे.

<link type="page"><caption> (आईफ़ा की तस्वीरें)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2011/06/110626_iifa_gallery_va.shtml" platform="highweb"/></link>

जब बिपाशा बासु से पूछा गया कि क्या इस समारोह में उनके कथित बॉयफ़्रेंड हरमन बावेजा भी जा रहे हैं तो इसके जवाब में बिपाशा बोलीं, "मैं वहाँ अकेली जा रही हूँ और किसी भी प्रपोज़ल का स्वागत करती हूँ. मैं उम्मीद करती हूँ कि मुझे वहाँ कोई कुंवारा मिल जाए."

 अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, आईफ़ा से जुड़े एक संवाददाता सम्मेलन में अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा.

जब उनसे कहा गया कि एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में तो हरमन ने माना है कि वह बिपाशा को डेट कर रहे हैं तो इसके जवाब में बिपाशा के ही पास बैठे अनिल कपूर बोले, "डेट और प्रपोज़ल में बहुत अंतर है."

'मैं डेस्परेट हूं'

क्या अनिल कपूर भी इस साल आइफ़ा में परफॉर्म करेंगे? जब उनसे ये पूछा गया तो वह बोले, "मैं तो आइफ़ा के आमंत्रण का इंतज़ार कर रहा हूँ क्योंकि उन्होंने मुझे परफॉर्म करने के लिए कभी नहीं कहा. सच कहूँ तो मैं बहुत डेस्परेट हूँ."

शो में माधुरी दीक्षित और करीना कपूर दोनों ही अपने परफ़ारमेंस को लेकर बहुत उत्साहित हैं. करीना के पति अभिनेता सैफ़ अली ख़ान समारोह में तकनीकी पुरस्कारों की श्रेणी वाला हिस्सा होस्ट करेंगे.

सैफ़ ने शो के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "इसकी स्क्रिप्ट कॉमेडियन वीर दास लिख रहे हैं जो बहुत ही बुद्धिमानी और चतुराई के साथ पहले भी कई मज़ेदार चीज़ें लिख चुके हैं.”

'आइफ़ा 2014' का आयोजन 23 से 26 अप्रैल के बीच होगा.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)