35 साल की हुईं बिपाशा

अभिनेत्री बिपाशा बसु 35 साल की हो गई हैं. इस मौक़े पर उनके जन्मदिन पर उनके क़रीबी दोस्तों ने शिरक़त की. उनके जन्मदिन समारोह और करियर की झलक देखिए तस्वीरों में.

राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी
इमेज कैप्शन, मंगलवार देर शाम बिपाशा बसु के जन्मदिन की पार्टी में शरीक़ होने के लिए राज कुंद्रा और साथ में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी अपनी एक क़रीबी दोस्त के साथ पहुंचे.
आर माधवन
इमेज कैप्शन, बिपाशा के क़रीबी दोस्त और सह अभिनेता आर माधवन भी बिपाशा को बधाई देने आए थे.
बिपाशा बासु
इमेज कैप्शन, बिपाशा बसु ने साल 2001 में अब्बास-मस्तान की फ़िल्म 'अजनबी' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
बिपाशा बासु
इमेज कैप्शन, करियर की शुरुआत में ही बिपाशा को 'अजनबी', 'राज़' और 'जिस्म' जैसी फ़िल्में मिलीं, जिन्होंने उनकी छवि ग्लैमरस बना दी.
बिपाशा बासु
इमेज कैप्शन, बीते कुछ साल से बिपाशा फ़िल्मों में कम ही नज़र आ रही हैं. अपने एक दशक से ज़्यादा लंबे करियर में उन्होंने 'जिस्म', 'राज़', 'नो एंट्री' और 'धूम-2' जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं.
जॉन अब्राहम, बिपाशा बासु
इमेज कैप्शन, बिपाशा अपने करियर में फ़िल्मों की वजह से कम और अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ रिश्तों को लेकर ज़्यादा चर्चा में रहीं. दोनों महेश भट्ट की फ़िल्म 'जिस्म' में साथ नज़र आए थे. उसके बाद दोनों क़रीब आए लेकिन कुछ साल पहले यह जोड़ी टूट गई. हाल ही में जॉन अब्राहम के अपनी क़रीबी दोस्त प्रिया रुंचाल से शादी रचाने की ख़बरें हैं.
बिपाशा बासु
इमेज कैप्शन, फ़िल्मों में आने से पहले बिपाशा बासु ने मॉडलिंग भी की है.
बिपाशा बासु
इमेज कैप्शन, बिपाशा बसु की 'राज़-3' ने भी ठीक-ठाक कारोबार किया था.