लोग बोले कवि बनो, एक्टर बनना भूल जाओ: अमिताभ

"तुम्हारे पिता कवि हैं, जाओ उन्हीं की तरह कविता करो. यहां कहां चले आए." अमिताभ बच्चन जब फ़िल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो उनसे निर्माता कुछ ऐसा ही कहते.
अमिताभ बच्चन ने ख़ुद मुंबई में हुए एक इवेंट में ये बात बताई. अमिताभ बच्चन इनफ़ोर्मेशन सेंटर से जुड़ी एक कंपनी के ब्रांड प्रमोशन के लिए आए थे.
उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, "मैं जिसके पास भी काम मांगने जाता तो वो कहते तुम बड़े दुबले पतले और लंबे इंसान हो. फ़िल्मों के लिए फ़िट नहीं हो. कुछ और क्यों नहीं करते. एक्टर बनना भूल जाओ."
अमिताभ बच्चन ने कहा कि अपनी इन आलोचनाओं को उन्होंने अपने लिए प्रेरणा के तौर पर लिया और लोगों को ग़लत साबित कर दिखाया.
वो कहते हैं, "जिन जिन लोगों ने मेरी निंदा की मैंने उन्हीं लोगों के साथ काम किया."
'ख़राब बिज़नेसमैन हूं'

इस मौक़े पर जब इसी कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जब वो कंपनी के प्रचार के लिए अमिताभ बच्चन के पास गए तो उन्होंने इस उत्पाद के बारे में इतने सवाल किए कि वो परेशान हो गए.
इसकी वजह अमिताभ बच्चन ने कुछ यूं बताई, "दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है. मेरे बिज़नेस को लेकर पिछले अनुभव बेहद कड़वे रहे हैं. इसलिए मैं हर क़दम फूंक फूंक कर उठाना चाहता हूं."
अमिताभ बच्चन इस दौरान पूरी तरह हंसी-मज़ाक के मूड में रहे.
आदित्य चोपड़ा की अगली फ़िल्म में काम करने के बारे में एक पत्रकार के सवाल पर अमिताभ बच्चन ने कहा, "नहीं, भाई साहब. ऐसा तो कुछ भी नहीं है. लेकिन अगर आपकी उनसे कोई जान-पहचान हो तो मेरे नाम की सिफ़ारिश कर दीजिएगा. वैसे भी आजकल काम मिलने में मुश्किल हो रही है."
छोटे पर्दे पर जया बच्चन
अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन जल्द एक टीवी सीरियल में नज़र आने वाली हैं. अमिताभ ने अपनी पत्नी के टीवी करियर की शुरुआत पर ख़ुशी जताई.
अमिताभ बच्चन की आने वाली फ़िल्में हैं सुधीर मिश्रा की 'पहले आप जनाब' और 'भूतनाथ-2'.
इसके अलावा वो संजय दत्त प्रोडक्शन की एक फ़िल्म में भी काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में वो राज कपूर के सुपरहिट गाने 'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार' में अभिनय करते दिखेंगे.
अमिताभ ने इन ख़बरों का भी खंडन किया कि वो और रेखा 32 सालों बाद फिर से किसी फ़िल्म में नज़र आएंगे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












