बिग बी संग करीना के ठुमके

अमिताभ बच्चन और करीना कपूर के ठुमके, सैफ़ अली ख़ान और शिल्पा शेट्टी का डांस. देखिए फ़िल्म प्रमोशन के लिए कहां-कहां पहुंचे सितारे.

कौन बनेगा करोड़पति
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म 'गोरी तेरे प्यार में' का प्रमोशन करने फ़िल्म के कलाकार इमरान ख़ान और करीना कपूर अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंचे.
कौन बनेगा करोड़पति
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर इमरान ख़ान और करीना कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ डांस भी किया.
'नच बलिए'
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म का प्रमोशन करने इमरान और करीना टीवी के और भी कई शो में जा रहे हैं. दोनों डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में भी पहुंचे.
नच बलिए
इमेज कैप्शन, 'नच बलिए' में हिस्सा ले रहे विकलांग प्रतियोगी विनोद ठाकुर का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके साथ करीना कपूर ने डांस किया. विनोद के जज़्बे से करीना काफ़ी प्रभावित दिखीं.
'नच बलिए'
इमेज कैप्शन, करीना कपूर ने 'नच बलिए' की जज अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ भी जमकर डांस किया. करीना की फ़िल्म 'गोरी तेरे प्यार में', 22 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.
अपनी फ़िल्म 'बुलेट राजा' का प्रमोशन करने सैफ़ अली ख़ान जा पहुंचे 'नच बलिए' के सेट पर. यहां उन्होंने शिल्पा शेट्टी के साथ डांस किया. बुलेट राजा 29 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म 'बुलेट राजा' का प्रमोशन करने सैफ़ अली ख़ान जा पहुंचे 'नच बलिए' के सेट पर. यहां उन्होंने शिल्पा शेट्टी के साथ डांस किया. बुलेट राजा 29 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.