हो जाएं दो-दो हाथ !

अमिताभ बच्चन और एमसी मेरी कॉम आमने-सामने, माधुरी और हुमा की जुगलबंदी और रैसलिंग चैंपियन गेल किम के जलवे. देखिए तस्वीरें.

अमिताभ बच्चन, एम सी मेरी कॉम
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन मुंबई में महिला मुक्केबाज़ एमसी मेरी कॉम की आत्मकथा के विमोचन पर पहुंचे. वहां उन्होंने बाक़ायदा दस्ताने पहनकर फ़ोटो खिंचाए.
अमिताभ बच्चन, एम सी मेरी कॉम
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन और एमसी मेरी कॉम ने हल्के फुल्के अंदाज़ में एक दूसरे के साथ बॉक्सिंग की ज़ोर आज़माइश भी कर डाली.
अमिताभ बच्चन, एम सी मेरी कॉम
इमेज कैप्शन, एमसी मेरी कॉम के नवजात शिशु के साथ अमिताभ बच्चन. तस्वीर में एमसी मेरी कॉम और उनके पति को भी देखा जा सकता है.
'डेढ़ इश्क़िया'
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म 'डेढ़ इश्क़िया' के प्रमोशन पर माधुरी दीक्षित एक रेडियो स्टेशन पहुंची. ये फ़िल्म जनवरी में रिलीज़ हो रही है.
हुमा क़ुरैशी
इमेज कैप्शन, इसी मौक़े पर 'डेढ़ इश्क़िया' की दूसरी हीरोइन हुमा क़ुरैशी भी मौजूद रहीं.
गेल किम
इमेज कैप्शन, मुंबई में रैसलिंग चैंपियन गेल किम मशहूर टीवी कार्यक्रम 'डब्ल्यू डब्ल्यू ई' के एक प्रमोशनल इवेंट पर नज़र आईं.