'हार्टलेस', मेरे बेटे को श्रद्धांजलि: शेखर सुमन

अभिनेता और टीवी होस्ट शेखर सुमन अब बतौर निर्देशक अपनी पारी की शुरूआत करने वाले हैं. उनकी पहली फ़िल्म का नाम है 'हार्टलेस'.
फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक लॉन्च पर पत्रकारों से मुख़ातिब शेखर सुमन ने बताया कि उनकी यह फ़िल्म उनके बड़े बेटे आयुष को समर्पित है जिनकी मौत दिल की एक दुर्लभ बीमारी की वजह से हो गई थी.
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में उन्होंने अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी आमंत्रित किया.
शेखर सुमन ने बताया, "जब मुझे पहली बार डॉक्टरों ने बताया कि मेरे बेटे को यह बीमारी हो गई है तो मुझे एकबारगी यक़ीन नहीं हुआ. तब मैं काफ़ी युवा था. मुझे समझ में आ ही नहीं रहा था कि मैं करूं क्या."
अमिताभ भी आए
फ़िल्म के प्रमोशन पर अमिताभ बच्चन को बुलाने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, "वैसे तो अमिताभ इतने बड़े और महान कलाकार हैं और हर कोई उनको बुलाना चाहता है. लेकिन मैं उन्हें इसलिए बुलाया है कि जब मुझे पता चला कि मेरे बेटे को यह बीमारी है तो मैंने अमित जी को फ़ोन किया तो उन्होंने फ़ौरन मुझे अपने घर बुलाया."

शेखर सुमन ने कहा, "हालांकि मैं अपने बेटे को बचा नहीं सका लेकिन अमित जी ने उस दौरान हमारी हर संभव मदद की."
अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर कहा, "अपने जीवनकाल में संतान को खो देने से बड़ा दुख कोई नहीं है."
उन्होंने कहा, "मैं शेखर जी और उनके परिवार की सराहना करूंगा कि इसके बाद भी उन्होंने बड़ी हिम्मत से काम लिया और जिस आत्मबल का परिचय देते हुए उन्होंने अपने बेटे की यादों को फ़िल्म में पिरोया है वो क़ाबिले-तारीफ़ है."
भूमिका
अमिताभ ने कहा, "फ़िल्म का ट्रेलर देख कर लग नहीं रहा है कि ये बतौर निर्देशक शेखर की पहली फ़िल्म है."
शेखर सुमन ने बताया कि फ़िल्म एक रोमांटिक मेडिकल थ्रिलर है और मुख्य भूमिका उनके छोटे बेटे अध्ययन सुमन ने निभाई है.
फ़िल्म में अभिनेत्री हैं अरीना अयाम और साथ ही दीप्ति नवल, ओम पुरी और मदन जैन ने भी मुख्य भूमिका निभाई है.
'हार्टलेस' अगले साल फ़रवरी में रिलीज़ होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>












