महिला टैक्सी ड्राइवरों पर मेहरबान आमिर ख़ान

आमिर खान

आमिर ख़ान जब भी आते हैं दिल्ली तो किस के साथ करते हैं सफ़र? क्या है शाहिद कपूर की आख़िरी उम्मीद र...राजकुमार? जानने के लिए पढ़िए आज की मुंबई डायरी.

आमिर ख़ान और महिला टैक्सी ड्राइवर

अपने टीवी शो सत्यमेव जयते के दौरान आमिर ख़ान को दिल्ली की कुछ महिला टैक्सी ड्राइवरों को जानने का मौक़ा मिला.

जीवन के प्रति इन महिलाओं के जज़्बे से आमिर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ये ठाना कि वो जब भी दिल्ली आएंगे इन्हीं के साथ सफ़र करेंगे.

अब जब भी वो दिल्ली आते हैं अपने इस वादे को याद रखते हैं. आमिर ख़ान इन दिनों अपनी फ़िल्म पीके में व्यस्त हैं.

फ़िल्म से जुड़े काम की वजह से जब भी आमिर दिल्ली आए तो उनको घुमाने की ज़िम्मेदारी आई इन्हीं महिला ड्राइवरों पर.

अब बस र...राजकुमार का ही भरोसा!

र...राजकुमार

'फटा पोस्टर निकला हीरो' की नाकामी के बाद अब शाहिद कपूर की सारी उम्मीदें टिकी हैं प्रभु देवा निर्देशित फ़िल्म र...राजकुमार पर.

फ़िल्म में शाहिद के साथ हैं सोनाक्षी सिन्हा. बॉक्स ऑफ़िस पर अगर सोनाक्षी के रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक की उनकी ज़्यादातर फ़िल्में सफल ही रही हैं. इस मामले में प्रभु देवा का रिकॉर्ड भी अच्छा ही रहा है.

'वांटेड' हो या फिर 'राउडी राठौर' इन फ़िल्मों का बिज़नेस किसी से छुपा नहीं है.

लेकिन क्या सोनाक्षी और प्रभु देवा का गुड लक शाहिद के किसी काम आ पाएगा.

पिछले कुछ समय से लगातार फ़्लॉप फ़िल्में दे रहे शाहिद ख़ुद कहते हैं कि र...राजकुमार से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं. वो कहते हैं, ''ये प्रभु देवा के साथ मेरी पहली फ़िल्म हैं. जिस तरह मैं 'कमीने' में दिखा था इस फ़िल्म में मेरा लुक कुछ वैसा ही है.''

अपनी बात को पूरा करते हुए वो कहते हैं, ''मैं ख़ुद को अच्छा डांसर मानता था लेकिन प्रभु देवा ने मुझे ऐसा नाच नचवाया कि मेरी हड्डियां जवाब दे गई.''

फ़िल्म के प्रोमो आज दिखेंगे रणबीर कपूर आज रिलीज़ हो रही फ़िल्म 'बेशरम' के साथ. र...राजकुमार छह दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

भीष्म बने अमिताभ, विद्या बनी द्रौपदी

अमिताभ बच्चन

सुभाष घई की ऐनीमेशन फ़िल्म 'महाभारत' में भीष्म के किरदार को अपनी आवाज़ देंगें अमिताभ बच्चन.

वहीं द्रौपदी की आवाज़ बनेंगी विद्या बालन. दुर्योधन को अपनी आवाज़ देंगे जैकी श्रॉफ और कर्ण के स्वरों में सुनाई देंगे अनिल कपूर.

मनोज वाजपेयी की आवाज़ होगी युधिष्ठिर की. सनी देओल होंगें भीम और अर्जुन को अपनी आवाज़ देंगे अजय देवगन.

फ़िल्म इस दिवाली में सिनेमाघरों में पहुंचेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>