लड़के के साथ नाम जुड़ता तो बुरा लगता: शाहिद

- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बॉलीवुड में शाहिद कपूर को आए हुए 10 साल पूरे होने जा रहे हैं. इन 10 सालों में शाहिद जितना अपनी फ़िल्मों को लेकर चर्चा में रहे हैं उससे कहीं ज़्यादा अपने साथ काम करने वाली अभिनेत्रियों की वजह से.
फिर चाहे वो अमृता राव हों या विद्या बालन, करीना कपूर या फिर प्रियंका चोपड़ा. शाहिद का नाम इन सभी के साथ जोड़ा गया है.
<link type="page"><caption> तस्वीरें: फटा पोस्टर निकला हीरो</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/07/130722_picgall_phataposterniklahero_dk.shtml" platform="highweb"/></link>
मगर यह पहली बार हुआ है कि उनकी फ़िल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' की हीरोइन इलियाना के साथ उनका नाम नहीं जुड़ा. इलियाना वहीं हैं जिन्होंने फ़िल्म 'बर्फ़ी' में मुख्य भूमिका निभाई थी.
हाल ही में मुंबई में फ़िल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' के प्रमोशन इवेंट के मौक़े पर जब शाहिद से पूछा गया कि इलियाना कैसे बच गईं और उनका नाम इस एक्ट्रेस के साथ क्यों नहीं जुड़ा.
<link type="page"><caption> बेहतरीन जोड़ियाँ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/05/130504_india_cinema_best_couples_aa.shtml" platform="highweb"/></link>
'हम गाड़ी में साथ नहीं घूमे'
शाहिद का जवाब भी दिलचस्प था. "इसकी वजह यह हो सकती है कि मैं और इलियाना न कभी कॉफी पीने साथ गए और न कभी हमने फ़िल्म देखी और न कभी गाड़ी में एक साथ घूमे और न ही कहीं एक साथ वॉक पर गए."

शाहिद कहते हैं, "हम कभी लिंक नहीं हुए क्योंकि इलियाना बेहद व्यस्त रहती हैं और वे हिंदी फ़िल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी काम कर रही हैं. बदक़िस्मती से हमारी शूटिंग भी बाहर हुई है. मैं जब भी किसी के साथ काम करता हूँ, तो किसी भी हीरोइन के साथ मेरा नाम जुड़ जाता है."
रणबीर के साथ बॉन्डिंग
"ये बहुत अजीब लगता है कि 2013 चल रहा है लेकिन अभी भी ऐसी बातें होती हैं. अगर साथ में हैं तो लोगों को यही लगता है कि इसका अपनी साथी कलाकार के साथ चक्कर चल रहा है. अच्छी बात यह है कि अभी तक सिर्फ़ लड़कियों के साथ मेरा नाम जोड़ा जाता है, किसी लड़के के साथ नहीं. वरना मुझे बहुत बुरा लगता."
<link type="page"><caption> शाहिद से रिश्तों पर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/12/121210_pankaj_kapur_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मशहूर हुईं अदाकारा हुमा क़ुरैशी के साथ नाम जोड़ने के सवाल पर शाहिद कहते हैं, "इसका जवाब मैं पहले भी दे चुका हूँ लेकिन फिर भी बता दूं कि मैं उनसे अभी तक सिर्फ दो ही बार मिला हूँ. इससे ज़्यादा कुछ नहीं है."
शाहिद ने जहाँ अपने लिंकअप के बारे में बात की, वहीं उन्होंने अपने और रणबीर कपूर के बढ़ते दोस्ताने के बारे में भी बताया.
<link type="page"><caption> उखड़े उखड़े से शाहिद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/06/120621_shahid_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>
"रणबीर के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. उनके साथ हम दोनों ही न्यूज़ में रहते हैं. वे बहुत शांत मिजाज के शख़्स हैं. हम दोनों एक साथ पार्टी में जाते हैं और अवॉर्ड फंक्शन्स में भी हम साथ रहते हैं. और तो और हम दोनों ही अपनी फ़िल्मों ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ और रणबीर अपनी फ़िल्म ‘बेशर्म’ का फ़ोटो शूट एक ही जगह कर रहे थे. हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं."
'फटा पोस्टर निकला हीरो' के प्रमोशन के दौरान फ़िल्म के कलाकारों के साथ फ़िल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी और फ़िल्म प्रोड्यूसर रमेश तुराणी भी मौजूद थे.
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












