फटा पोस्टर निकला हीरो!

शाहिद कपूर की फ़िल्म 'मौसम' को बॉक्स ऑफ़िस पर सूखे की मार झेलनी पड़ी. क्या 'फटा पोस्टर निकला हीरो' कुछ कमाल कर पाएगी.

फटा पोस्टर निकला हीरो
इमेज कैप्शन, 'फटा पोस्टर निकला हीरो' के निर्देशक हैं राजकुमार संतोषी. ये फ़िल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है.
फटा पोस्टर निकला हीरो
इमेज कैप्शन, फ़िल्म में शाहिद कपूर एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं. उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं इलियाना डी क्रूज.
फटा पोस्टर निकला हीरो
इमेज कैप्शन, जहां शाहिद ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2003 में 'इश्क विश्क' के साथ की, वहीं इलियाना ने पिछले ही साल 'बर्फी' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा.
फटा पोस्टर निकला हीरो
इमेज कैप्शन, राजकुमार संतोषी ने इससे पहले 'अंदाज़ अपना अपना' और 'अजब प्रेम की गज़ब कहानी' जैसी कॉमेडी फ़िल्मों का निर्देशन किया है.
फटा पोस्टर निकला हीरो
इमेज कैप्शन, शाहिद की पिछली कुछ फ़िल्में जैसे 'मौसम' और 'तेरी मेरी कहानी' बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास कर नहीं पाई.
फटा पोस्टर निकला हीरो
इमेज कैप्शन, तस्वीर देख कर लगता है कि शाहिद ने फ़िल्म में कुछ एक्शन सीन भी किए हैं.
फटा पोस्टर निकला हीरो
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड से जुड़ने से पहले इलियाना कई दक्षिण भारतीय फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
फटा पोस्टर निकला हीरो
इमेज कैप्शन, शाहिद के पिता पंकज कपूर और मां नीलिमा आज़ीम दोनों अभिनय की दुनिया से जुड़े हैं.
फटा पोस्टर निकला हीरो
इमेज कैप्शन, इलियाना को उनकी पहली फ़िल्म 'बर्फी' में उनके अभिनय के लिए काफी सराहा गया.