मैं बॉलीवुड से अनजान थी: नर्गिस फ़खरी

इमेज स्रोत, pr
‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में क़दम रखने वाली अभिनेत्री नर्गिस फख़री कहती हैं कि जब उनके पास इस फ़िल्म को करने का प्रस्ताव आया था तो वो हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के बारे में वे कुछ नहीं जानती थीं. उन्हें थोड़ा बहुत शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या राय के बारे में ज़रूर पता था.
अमरीका में पली-बड़ी नर्गिस कहती हैं वो मॉडलिंग कर रही थी और कोपनहेगन, डेनमार्क में रहती थी. इम्तियाज़ अली की एक सहयोगी ने उनसे ई-मेल के ज़रिए संपर्क किया और कहा कि इम्तियाज़ उनका अपनी फ़िल्म के लिए ऑडिशन करना चाहते हैं.
नर्गिस और इम्तियाज़ अली की पहली मुलाक़ात प्राग में हुई. अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में बीबीसी को बताते हुए नर्गिस कहती हैं, ''इम्तियाज़ से मेरी पहली मुलाक़ात बहुत अच्छी रही. जब उन्होंने मुझे रॉकस्टार की कहानी सुनाई तो मैंने अपने दिमाग में इस फ़िल्म की एक छवि देखी. इस छवि में मैंने अपने आप को देखा. बस फिर क्या था मैंने मॉडलिंग और अपना परिवार पीछे छोड़ा और आ गई मुंबई.''
नर्गिस मुंबई आ तो गई लेकिन शुरुआत में मुंबई उन्हें रास नहीं आया. नर्गिस कहती हैं, ''मॉडलिंग के लिए मैं दुनिया में कई जगह गई हूं, कई जगह रही भी हूं, लेकिन मुंबई जैसा कोई शहर नहीं है. शुरू के तीन महीनों में मैं हर दिन अपने कमरे में बैठ कर रोती थी.''
नर्गिस कहती हैं जब वो मुंबई आई और तो अक्सर लोग अख़बारों में उनके बारे में कुछ ऐसा छाप देते थे जो सच नहीं था. मीडिया में ऐसी ख़बरों को पढ़कर वो बहुत दुखी होती थी. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने समझा कि ये सब भी फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है.
नर्गिस कहती हैं रॉकस्टार में उनके सह-कलाकार रणबीर कपूर ने ऐसे समय में उनका साथ दिया, उन्हें समझाया कि उन्हें इन बातों से निराश होने की ज़रुरत नहीं है.
नर्गिस जब मुंबई आई तो उन्हें हिंदी बिलकुल नहीं आती थी. इसके लिए वो हर रोज़ 10 घंटे हिंदी भाषा का अभ्यास करती थी. साथ ही इम्तियाज़ उन्हें अभिनय करना भी सीखाते थे.
अब नर्गिस की फ़िल्म रिलीज़ हो चुकी है तो क्या उम्मीद करती हैं वो रॉकस्टार से? सवाल का जवाब शायद आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन नर्गिस कहती हैं, ''मुझे रॉकस्टार से कोई उम्मीद नहीं है. हां मैं इम्तिआज़ और रणबीर के लिए चाहती हूं कि रॉकस्टार सदी की सबसे बेहतर फ़िल्म हो और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करे. मेरा काम था फ़िल्म में अपना शत प्रतिशत देना और वो मैंने किया. मेरे लिए तो वो ही बहुत है.''












