कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी: प्यार कब शुरू हुआ?

इमेज स्रोत, Ravi/BBC
- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
''सिद्धार्थ शादी मुबारक हो. कितना 'क्यारा' फ़ैसला लिया है... मेरा मतलब प्यारा फ़ैसला लिया है और किसके आडवाणी पर लिया है... मतलब आपने ये किसकी एडवाइस (सलाह) पर लिया है?''
कुछ वक़्त पहले सलमान ख़ान ने बिग बॉस कार्यक्रम में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शब्दों से खेलते हुए ये जब कहा तो वो पहले शर्माए. फिर सिद्धार्थ ने कहा, ''शादी कब, कहां, किसके साथ होगी... कौन कह सकता है?''
सिद्धार्थ की कही इस बात का जवाब अब सबको मिल गया है. सिद्धार्थ की जीवनसाथी का नाम कियारा आडवाणी है. शादी की तारीख़ 7 फ़रवरी है और जगह है जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस.
सिद्धार्थ और कियारा की शादी से जुड़े कार्यक्रमों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं.
दोनों की शादी में हिस्सा लेने के लिए कई फ़िल्मी सितारे, फ़ैशन डिजाइनर, परिवार के लोग और पैपराज़ी जैसलमेर में कई दिनों से हैं.
मगर अब जब शादी की ख़बर पुख्ता हो गई है, तब आइए सिद्धार्थ और कियारा की प्रेम कहानी से जुड़ी कुछ और बातों पर भी नज़र डालते हैं.

इमेज स्रोत, RAVI/BBC
सिद्धार्थ और कियारा पहली बार कहां मिले थे?
साल 2018. कियारा आडवाणी की विकी कौशल के साथ एक छोटी फ़िल्म रिलीज़ हुई थी. ये फ़िल्म लस्ट स्टोरीज़ का हिस्सा थी.
इसी फ़िल्म से जुड़ी एक पार्टी में सिद्धार्थ और कियारा की मुलाक़ात हुई थी. इससे पहले दोनों सितारे एक-दूसरे को नहीं जानते थे. कॉफी विद करण शो में कियारा ने इस बारे में बताया था.
कियारा ने कहा था, ''हम लस्ट स्टोरीज़ की रैप-अप पार्टी में मिले थे. वहां से हम दोनों ने बातचीत करनी शुरू की. मैं उस रात को कभी नहीं भूल सकती. बाद में हम दोनों की चलते-फिरते कई मुलाकातें हुईं.''
इस मुलाकात के बाद कियारा और सिद्धार्थ कई बार साथ नज़र आए.
कुछ वक़्त बीता ही था और 2019 में सिद्धार्थ और कियारा के सोशल मीडिया अकाउंट्स से दक्षिण अफ़्रीका की तस्वीरें शेयर हुईं. ये तस्वीरें नई साल की मनाई गई छुट्टियों के दौरान की थीं.
मगर दोनों ही सितारों ने एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें शेयर नहीं की. ये तो कुछ फ़ैंस थे, जिन्होंने दोनों की शेयर की जा रही तस्वीरों में कनेक्शन खोजा और दोनों के साथ में छुट्टियां मनाने जाने की बातें कहीं.
सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा.

इमेज स्रोत, PrimeVideo
चुप्पी और प्रेम कहानी साथ-साथ चलती रही
कियारा और सिद्धार्थ दोनों ने ख़ुद के प्रेम में होने को लेकर कभी कुछ नहीं कहा. अगर इन दोनों से कभी किसी मंच पर कोई ये सवाल भी पूछता तो दोनों पहले शर्माते, फिर जवाब टाल देते.
दोनों सितारे कई बार कॉफी विद करण शो में नज़र आए. कियारा ने इसी शो में सिद्धार्थ को दोस्त से ज़्यादा बताया था.
जब सिद्धार्थ से इस बारे में पूछा गया तो वो बोले- मैं शादी के बाद एक अच्छे और खुशहाल भविष्य की उम्मीद कर रहा हूं और अगर ये भविष्य कियारा के साथ है तो बहुत अच्छा रहेगा.
कपिल शर्मा के शो में भी दोनों एक बार साथ में आए थे. कपिल जब कियारा के साथ हँसी मज़ाक करते दिखे तो सिद्धार्थ प्रकट तौर पर ईर्ष्या करते हुए नज़र आए और बार-बार कपिल को कियारा का भाई बताने की कोशिश करते दिखे.
एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ कियारा की मौजूदगी से जुड़ा किस्सा बताते हुए बोले थे, ''मैं पंजाबी परिवार से हूं. मेरे परिवार वाले इस बात नाराज़ भी रहते हैं कि मैं शराब नहीं पीता. जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो कियारा की मौजूदगी के चलते मुझे शराब की ज़रूरत भी महसूस नहीं हुई.''
कियारा इस जवाब पर चौंक गई थीं. तब सिद्धार्थ ने कहा- दरअसल फ़िल्मी किरदारों की कहानी इतनी ज़्यादा अच्छी थी कि हम उसमें शामिल रहे.
यह भी पढ़ें- करण जौहर के शो से पहले डरा हुआ था: रणवीर

इमेज स्रोत, PrimeVideo
शेरशाह की शूटिंग और प्यार
अगस्त 2021 में कैप्टन विक्रम बत्रा की ज़िंदगी पर बनी फ़िल्म शेरशाह रिलीज़ हुई थी.
इस फ़िल्म में विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ ने निभाया था और प्रेमिका डिपंल का किरदार कियारा ने निभाया था. फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दोनों सितारों के बीच क़रीबी बढ़ी.
फ़िल्म जब बनकर रिलीज़ हुई तो ये जोड़ी पर्दे पर भी लोगों को पसंद आई. फ़िल्म के कई गाने, सीन की क्लिप्स या डायलॉग्स सोशल मीडिया पर शेयर किए गए. फ़िल्म की कामयाबी के साथ दोनों के साथ को भी खूब पसंद किया गया.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 2021 में दोनों सितारों के मां-बाप एक दूसरे से मिले थे.
सईद जाफरी कियारा के रिश्ते में नाना लगते हैं और अशोक कुमार से भी कियारा आडवाणी की दूर की रिश्तेदारी है. कियारा की पहली फ़िल्म 2014 में रिलीज़ हुई 'फगली' थी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार दिल्ली में रहता है और शुरुआती दिनों में मॉडलिंग करने के बाद सिद्धार्थ ने करण जौहर को असिस्ट किया था. बाद में हँसी तो फँसी और स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फ़िल्मों से सिद्धार्थ ने अपनी जगह इंडस्ट्री में बनानी शुरू की.

इमेज स्रोत, RAVI/BBC
शादी में सितारे
सिद्धार्थ और कियारा की शादी से जुड़े कार्यक्रमों में शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा जैसे सितारे शामिल हुए.
कंगना रनौत ने भी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का एक वीडियो साझा किया था.
कंगना ने लिखा था, 'ये कपल कितना प्यारा है...फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही हमें कभी सच्चा प्यार देखने को मिलता है. दोनों एक साथ बहुत ख़ूबसूरत दिखते हैं.'
कंगना के अलावा और भी स्टार्स इस जोड़ी पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
कियारा और सिद्धार्थ की शादी में सुरक्षा का ज़िम्मा शाहरुख़ ख़ान के बॉडीगार्ड रहे यासीन के ज़िम्मे है.
को-स्टार संग शादी का बढ़ा ट्रेंड, सोशल मीडिया का बड़ा रोल
फ़िल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में अपने को-स्टार के साथ शादी करने का चलन बढ़ा है.
इसकी वजहों पर वरिष्ठ पत्रकार भारती दुबे कहती हैं, "ये जो ट्रेंड है वो हर किसी के साथ हुआ है. पॉपुलर जोड़ी ने एक दूसरे के साथ शादी की है. लेकिन हाँ ये चलन अब बढ़ गया है. इसका बड़ा कारण है सोशल मीडिया. ये सोशल मीडिया ही इनको स्टार बनाता है और इनकी जोड़ियों को पॉपुलर भी करता है."
भारती दुबे कई जोड़ियों के नाम भी गिनाती हैं. वो कहती हैं, ''आजकल की जोड़ियां अपने रिश्ते के सामने लोकप्रियता की परवाह नहीं करती.''
भारती कहती हैं, "जैसे करण कुंद्रा और तेजस्विनी प्रकाश हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं. या फिर विक्की कौशल और कटरीना कैफ़ को ही ले लीजिए. आज की पीढ़ी के इन कपल्स को इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि शादी के बाद उनकी लोकप्रियता कम होगी और अब दर्शकों को भी इस बात से फ़र्क़ नहीं पड़ता है."
भारती ने कहा,' लोग इन कलाकारों को फ़िल्मों में देखते-देखते असल ज़िंदगी में भी उतना ही पसंद करने लगते हैं. इसमें कहीं ना कहीं सोशल मीडिया एक बड़ा रोल निभा रहा है. जब भी ये कलाकार किसी फ़िल्म में एक साथ आते हैं तो फैंस इनके वीडियो वायरल करते हैं, इन्हें बेहद प्यार देते हैं. इसकी वजह से ये रील लाइफ कपल, असल जिंदगी में भी एक स्ट्रांग कपल के तौर पर नज़र आने लगते हैं."

इमेज स्रोत, HYPE PR CREDIT
स्टार कपल की शादी बढ़ाता है 'कम्बाइंड मार्केट वैल्यू'
90 के दशक तक ऐसी बात नहीं थी. तब की ऐसी कई जोड़ियां शादी के बंधन में नहीं बंध पाईं, क्योंकि उन्हें अपनी शादी और रिश्ते के ऐलान में लोकप्रियता कम होने का जोखिम दिखता था.
इसी वजह से उस दौर के स्टार्स अपनी शादी और रिश्ता छिपा लिया करते थे. भारती कहती हैं कि बॉलीवुड में आज ये बड़े बदलाव की तरह आया है.
भारती कहती हैं, "आज शादी के बाद बॉक्स ऑफिस पर फ़ायदे के साथ इन्हें बिज़नेस में भी फ़ायदा मिलता है क्योंकि शादी के बाद जब ये कपल बन जाते हैं तो इन्हें विज्ञापन के बड़े-बड़े ब्रांड्स मिलते हैं. जैसे दीपिका- रणवीर, विराट-अनुष्का, कटरीना-विक्की, रणबीर-आलिया, सैफ- करीना इन सबके पास कपल के रूप में कई बड़े ब्रांड्स हैं."
भारती के मुताबिक, अगर लोकप्रियता के साथ बिज़नेस वैल्यू के लिहाज से देखें तो को-स्टार के साथ शादी का चलन इन कलाकारों के लिए बहुत सकारात्मक है और इनसे इनकी मार्केट वैल्यू कई गुना बढ़ जाती है.
इस कतार में नया नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी का है, जिनको साथ में देखकर फैंस के चेहरों और सोशल मीडिया पोस्ट्स पर रौनक दिख रही है.
- यह भी पढ़ें- सिद्धार्थ मल्होत्रा करियर और कियारा पर क्या बोले?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















