बप्पी लाहिड़ी: डिस्को संगीत से बीजेपी में शामिल होने तक

इमेज स्रोत, Getty Images
बप्पी लाहिड़ी का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में 69 साल की उम्र में निधन हो गया.
उनकी पहचान एक लोकप्रिय गायक और संगीतकार की थी. लहरी को पिछले साल कोविड संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. लेकिन उन्हें जल्दी ही डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी थी. पिछले साल सितंबर में ख़बरें आईं कि बप्पी लहरी अपनी आवाज़ खो रहे हैं.
हालांकि बाद में उनकी तरफ़ से एक बयान आया और कहा कि यह झूठी ख़बर है. लेकिन बुधवार को आख़िरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. बप्पी लहरी के परिवार में उनकी पत्नी, बेटे बप्पा लाहिड़ी और बेटी रमा लाहिड़ी हैं.
बप्पी लाहिड़ी पिछली रात अपने घर पर ही थे लेकिन सेहत ख़राब होने के बाद उन्हें जुहू के अस्पताल में भर्ती किया गया था. एक महीने से वह अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को ही उन्हें डॉक्टरों ने छुट्टी दी थी.
मंगलवार रात जब उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई तो परिवार वालों ने डॉक्टरों को घर पर ही बुलाया. बाद में उन्हें फिर से अस्पताल ले जाया गया. वह कई समस्याओं से जूझ रहे थे.

इमेज स्रोत, Madhu Pal
मंगलवार की रात बप्पी लाहिड़ी को जुहू के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. समाचार एजेंसी पीटीआई से अस्पताल के निदेशक डॉक्टर दीपक नामजोशी ने कहा, ''बप्पी लाहिड़ी पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें इसी सोमवार को डिस्चार्ज किया गया था. लेकिन मंगलवार रात फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई. वह कई समस्याओं से जूझ रहे थे. उनकी मौत मंगलवार को आधी रात से ठीक पहले ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्निया) से हुई है.''
बप्पी लाहिड़ी के बारे में कहा जाता है कि वो उन गायकों में से एक हैं जिन्होंने भारत में डिस्को को प्रचलन में लाया. बप्पी लाहिड़ी के लोकप्रिय गानों में चलते-चलते, डिस्को डांसर और शराबी की धूम रही है. बप्पी लाहिड़ी का आख़िरी गाना 2020 में टाइगर श्रॉफ अभिनीत फ़िल्म 'बाग़ी 3' में 'भंकास' टाइटल से था.
बप्पी लाहिड़ी को लोग आमतौर पर बप्पी दा कहकर बुलाते थे. सोने की जूलरी को लेकर उनका मोह उनके पहनावे से साफ़ झलकता था. उनके पहनावे में चमक और रंग बहुत गहरे होते थे.

इमेज स्रोत, BAPPI LAHIRI
बप्पी लाहिड़ी ने जिन गानों का कंपोज किया, उनमें डिस्को डांसर, हिम्मतवाला, शराबी, एडवेंचर ऑफ टार्ज़न, डांस-डांस, सत्यमेव जयते, कमांडो, आज के शंहंशाह, थानेदार, नंबरी आदमी, शोला और शबनम सबसे अहम हैं. बप्पी लाहिड़ी की जिमी-जिमी, आजा-आजा की लोकप्रियता तो आज भी सिर चढ़कर बोलती है.
बप्पी लाहिड़ी का सफ़र
आलोकेश लाहिड़ी को हम बप्पी लाहिड़ी के नाम से जानते थे. सिर्फ़ चार साल की उम्र में लता मंगेशकर के एक गीत में तबला बजाकर मशहूर हुए आलोकेश लाहिड़ी को सब प्यार से बप्पी बुलाने लगे थे.
तब से अब तक वो बप्पी दा के नाम से बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी फ़ोमस हुए थे. 80 का दशक बप्पी लाहिड़ी की डिस्को धुनों पर नाचा और उन्हें डिस्को किंग बना दिया. बॉलीवुड में संगीत को डिज़िटल करने वाले संगीतकारों में बप्पी लाहिड़ी का बड़ा योगदान है.
बप्पी लाहिड़ी ने बीबीसी को 2016 में बताया था, "मैंने कई अवॉर्ड जीते, पर ग्रैमी आज तक नहीं जीत पाया. मैंने अब तक पांच बार ग्रैमी में एंट्री भेजी है. इस बार एक एल्बम 'इंडियन मेलोडी' - जिसमें सूफ़ी, लोक गीत और भारतीय संगीत शैली के दूसरे गीत मैंने पेश किए हैं.''

इमेज स्रोत, Getty Images
उनका संगीत हॉलीवुड ने भी कई बार इस्तेमाल किया है. 1981 में आई फ़िल्म ज्योति का गाना 'कलियों का चमन' अमेरिकन टॉप 40 का हिस्सा बना था.
बप्पी लहरी ने मई 2014 में राजनीति में भी आने की कोशिश की थी. वह 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे. तब लहरी ने कहा था कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर है.

इमेज स्रोत, BAPPI LAHIRI
2004 में लाहिड़ी ने कांग्रेस के लिए भी कैंपेन किया था. लाहिड़ी ने बीजेपी में शामिल होते हुए कहा था कि 10 साल पहले कांग्रेस की लहर थी. तब बीजेपी की कमान राजनाथ सिंह के पास थी. राजनाथ सिंह ने कहा था कि बप्पी लाहिड़ी अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल में पार्टी को मज़बूत करेंगे.
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बप्पी लाहिड़ी को हुगली ज़िले के श्रीरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह चुनाव हार गए थे.
बप्पी लाहिड़ी ने 11 जुलाई 2016 को बीबीसी हिन्दी से पीएम मोदी के बारे में कहा था, ''मैं उनका क़रीबी दोस्त हूँ. मैं उनके पास जाता रहता हूँ. उन्हें संगीत का बड़ा शौक है और हमेशा संगीत के बारे में पूछते रहते हैं. उनको ड्रम बजाने का बहुत शौक हैं, इनसे उनका बहुत लगाव है. उन्होंने मेघालय में भी ड्रम बजाया था. ड्रम एक ख़ुशी का संकेत है. मैं ख़ुद तबला बजाता हूँ.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















